Categories: News

Ajmer: 62 साल की उम्र में शादी की चाहत, पड़ गया महंगा 60 लाख लेकर फरार हुई महिला..

Published by
Ajmer

Ajmer के 62 साल के रेलवे के रिटायर अफसर शादी का झांसा देकर के 60 लाख हड़पने का मामला आया सामने बुजुर्ग से बहला-फुसलाकर के घर के काम के लिए 60 लाख रुपए लिए महिला का कहना था कि वह उस बुजुर्ग से शादी करेगी लेकिन शादी तो दूर की बात है महिला ने अपना फोन तक बंद कर दिया इन दोनों लोगों की मुलाकात shaadi.com से हुआ था शनिवार को पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

मखीजा टावर पप्पू नगर का मामला

मखीजा टावर पप्पू नगर में रहने वाले उत्तर प्रदेश पश्चिमी रेलवे वरिष्ठ लेखक अधिकारी पद से रिटायर अनूप शर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया और उन्होंने आरोप लगाया एक महिला पर की एक महिला हमसे शादी करना चाहती थी जो शादी डॉट कॉम के जरिए मिली थी और उनसे वह 62 लाख रुपया किसी काम के लिए दी थी और फिर वह महिला फरार हो गई और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दी

Ajmer

62 साल के बुजुर्ग के मुताबिक

62 साल की बुजुर्ग का कहना है कि, shaadi.com के जरिए अर्जुन नगर बस स्टैंड रीवा मध्य प्रदेश निवासी अनु सिंह जो कि 40 वर्षीय हैं उनसे मुलाकात हुई और फिर शादी के संबंध में दोनों ने बात किया और उसके बाद कुछ आर्थिक परेशानियों को बताते हुए घर के काम के लिए अनुशीलन 62 वर्षीय बुजुर्ग से 60 लाख लेकर के फरार हो गई 62 वर्षीय बुजुर्ग का कहना यह भी है कि अनु सिंह के भाई आदित्य सिंह के बीच फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि 90में घर बेचने से पहले घर को ठीक करवाने की जरूरत है

उधार चुकाने और घर के रेनोवेशन और घरेलू जरूरत के लिए पैसे मांगे थे

महिला का यह कहना था कि घर को बेचकर के शादी के बाद सारे पैसे लेकर के 62 वर्षीय बुजुर्ग के साथ रहने के लिए आएगी घर के रेनोवेशन के नाम पर कुछ पैसे उस बुजुर्ग से महिला ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लीजिए और उसके बाद महिला ने लोगों के उधार चुकाने हैं और जरूर ते बताकर के महिला ने 60 वर्षीय बुजुर्ग से बहुत सारे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली

Ajmer

50 से ज्यादा बाल महिला ने पैसे ट्रांसफर करवाएं

महिला हर बार अलग-अलग बहाने बनाती थी और पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाती थी जनवरी 2022 मार्च 2022 कुल 60 लाख 82 हजार रुपए उधार लिए सबसे ज्यादा बार महिला ने अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए महिला का कहना था कि प्रॉपर्टी बेचने के बाद सारे उधार को चुकता कर देगी आश्वासन देकर के महिला ने हर बार अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाती रही और फिर दोनों में बातचीत होती रही महिला हमेशा कहा करती थी

कि मैं प्रॉपर्टी बेचने के बाद पैसा लेकर के आपके पास रहने के लिए आऊंगी और फिर मई आते ही महिला ने अपना फोन बंद कर दिया और उसकी भाई का ही फोन स्विच ऑफ आ रहा है पीड़ित अकेला रहता है इसलिए कभी रीवा नहीं गया काफी कोशिश करने के बाद भी पीड़ित महिला से संपर्क नहीं कर पाया शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

कैंप में रहने वाले रिफ्यूजी की संख्या 100 मिलियन, जानें इस दिन की खास बातें

वेबसाइट से प्रोफाइल हटा दी महिला की

Ajmer

पीड़ित ने रिपोर्ट में आशंका जताई कि दोनों युवक युवती वेबसाइट के जरिए शादी के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं अब वैवाहिक विज्ञापन वेबसाइट से हटा दिया गया है और यह शादी का नाम देकर के लोगों से पैसा लेते हैं अनु ने अपने भाई आदित्य और भाभी आराधना के साथ मिलकर के धोखा दी तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गया है थाने में

पीड़ित इस मुद्दे पर नहीं करना चाहता बात

इस मुद्दे पर जो अनुज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मेरा पर्सनल मामला है और उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस मामले में किसी को कुछ भी बताना नहीं चाहता

Recent Posts