Categories: News

Meta India के कंट्री हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Published by

Social Media Platform Facebook की पेरेंट कंपनी Meta India के भारत प्रमुख अजीत मोहन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया हैं। इस बारे में मेटा प्लेटफॉर्म्स ने घोषणा करते हुए यह कहा कि अजीत मोहन ने अपने पद से अचानक सामने इस्तीफा दे दिया‌। Meta India के डायरेक्टर एवं साझेदारी के प्रमुख मनीष चोपड़ा उनके जगह पर Company का अंतरिम कार्यभार संभालने जा रहे हैं।

Meta India

स्नैपचैट में निभाएंगे भूमिका

बता दें कि अजीत मोहन अपना इस्तीफा देने के बाद से किसी अन्य जगह ज्वाइन करने जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत मोहन फेसबुक इंडिया के प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट से जुड़ने जा रहे हैं। मोहन एशिया-प्रशांत के प्रमुख के रूप में काम करेंगे।

Meta India

Meta ने क्या कहा…

Meta India में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (Vice President) निकोला मेंडलसन का यह कहना हैं कि अजीत मोहन ने अपने कार्यकाल के दौरान अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 4 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान अजीत मोहन ने कंपनी के भारत में संचालन एवं आकार को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह कहा कि हम भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा हमारे पास सभी कामों को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत नेतृत्व एवं टीम है।

फेसबुक इंडिया से कब जुड़े

दरअसल अजीत मोहन जनवरी 2019 में प्रबंध निदेशक के रूप में फेसबुक इंडिया में शामिल हुए थे। उन्होंने उमंग बेदी की भी जगह ली थी, जिन्होंने अक्टूबर 2017 में अपने पद छोड़ दिया था। कंपनी ने यहां काम करते हुए व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम ने भारत में 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता शामिल किया था। Meta से पहले मोहन ने 4 वर्षो तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

गजब रैंछो बंदर जब बोलता है अच्छे अच्छे चुप हो जाते हैं

भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए अब कैसा है टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल का समीकरण

उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसोहन का यह कहना है कि…

Meta के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसोहन का यह कहना है कि अजीत ने बाहर अन्य अवसर के लिए Meta से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह कहा कि पिछले चार सालों में उन्होंने हमारे भारतीय ऑपरेशन के संचालन को आकार देने तथा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वह कई लाखों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों एवं लोगों की सेवा कर सकें। हम भारत के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं और हमारे सभी काम और साझेदारी पर आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत लीडरशिप Team हैं। हम अजीत के नेतृत्व तथा योगदान के लिए आभारी हैं एवं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Share
Published by

Recent Posts