आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार पर भड़के Ajay Alok, कहा- नीतीश नहीं नाश कुमार हैं, बिहार को बर्बाद कर देंगे

Published by
Ajay Alok

Ajay Alok: बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू( जनता दल यूनाइटेड) के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता रहे आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति में बवाल मचा हुआ है । जहां सीएम नीतीश कुमार पर चौतरफा हमले किये जा रहे हैं वहीं अब पार्टी से भी बगावत के सुर उठने लगे हैं । कभी पार्टी के प्रवक्ता रहे डॉक्टर अजय आलोक ने अब सीएम नीतीश कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनकी तीखी आलोचना की है।

जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने सीएम नीतीश कुमार को “नाश कुमार ” करार दिया है । डॉक्टर अजय आलोक ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर करारे हमले किये हैं ।

ये नाश कुमार नाश कर देंगे बिहार का-Ajay Alok

Ajay Alok

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए रविवार को पार्टी के पूर्व प्रवक्ता Ajay Alok ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं । डॉक्टर अजय आलोक ने कहा कि पिछले 12 सालों से ये व्यक्ति( नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने की आशा में बैठा हुआ है । पीएम बनने की आशा में ये व्यक्ति बिहार को बर्बाद किये दे रहा है । आप जानते हैं कि ये महान व्यक्ति कौन है!

ये नीतीश कुमार नहीं बल्कि नाश कुमार हैं । जदयू के पूर्व प्रवक्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने नीतीश कुमार को आगे घरते हुए कहा कि कबीरदास ने तो अपनी ही डाल काटी थी जिसमे बैठे थे जबकि ये आदमी अपनी परछाईं काटने चला है । सोचिए कि अब आप लोगों का क्या होगा ।

बता दें पूर्व प्रवक्ता ने सिलसिलेवार किए गए इन ट्वीट्स में गलती भी कर बैठे जब उन्होंने नीतीश की तुलना करते हुए कबीरदास का नाम लिया । हालांकि बाद में एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने भूल सुधार किया और बताया कि उनका कहने का मतलब कालिदास था ।

Ajay Alok

नीतीश के पलटने का मौसम आ गया-Ajay Alok

Ajay Alok

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता Ajay Alok ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नीतीश उर्फ नाश कुमार जी प्रधानमंत्री की नीति आयोग की बैठक में कोरोना का बहाना बनाकर भले ही न जाएं लेकिन समारोह में जाएंगे । साथ ही सांसदों की बैठक करेंगे । तंज कसते हुए अजय आलोक ने कहा कि अरे जब यही करना है तो लालू जी के शब्दों में गाइये कि पलटने का मौसम आ गया । अजय आलोक यहीं नहीं रुके उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार का बिहार का सीएम बने रहकर 1-1 दिन सत्ता चलाना बिहार को 1-1 साल पीछे ले जा रहा है है ।

नाश कुमार धोखा देकर बनते हैं सीएम-Ajay Alok

Ajay Alok

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में चुपचाप लिप-लॉक करते नजर आए करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, वीडियो हो गया वायरल

डॉक्टर अजय आलोक ने सीएम नीतीश की जमकर आलोचना करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि कितना अजीब संयोग है और अजब प्रयोग है । ये पहले तो पेट भरकर गालियां देते हैं तमाम भेद बताते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाते हैं फिर दो दो बार धोखा देकर सीएम की कुर्सी हथिया लेते हैं । ये काम तो बस एक ही पार्टी को वो व्यक्ति कर सकता है जिसको भूलने की आदत है ।

जदयू के पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद से मचा है राजनीतिक बवाल

जदयू के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक रहे रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने हाल ही में ये कहते हुए कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू डूबता जहाज है , पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से ही राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है । वहीं सीएम नीतीश कुमार ने संसदीय दल की बैठक भी बुलाई है ।

Recent Posts