Aadhar Card का बढ़ता इस्तेमाल आयदिन इससे जुड़े काफी खतरे भी पैदा कर रहा है। साइबर अपराधी आधार की सारी जानकारी को चुरा कर लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं। इसलिए सरकार भी हर कुछ समय में लोगों को चेतावनी देती रहती है और आगाह करती रहती है।
इस पोस्ट में
कैसे बन रहे हैं लोग इन साइबर अपराधियों का शिकार, जानें आज के इस पोस्ट में पहले आप को सरकार द्वारा दी गई चेतावनी बताते हैं
दरअसल आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक ट्वीट करके लोगों को चेतावनी दी है, जिसमें बताया गया है कि भूलकर भी किसी व्यक्ति के साथ अपने आधार संबंधी ओटीपी को शेयर न करें साथ ही अपने आधार से दूसरे मोबाइल नंबर को जोड़ने की परमिशन बिल्कुल भी ना दे अगर कोई व्यक्ति आपसे केवाईसी के नाम पर आधार ओटीपी मांगता है तो भूलकर भी ऐसा ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बायोमेट्रिक जानकारी लीक हो जाएगी और आप फ्रॉड के शिकार भी हो जाएंगे।
आइए आपको बताते है कैसे? दरअसल आधार कार्ड का उपयोग करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है साइबर अपराध करने वाले लोग इस ओटीपी के जरिए आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स को चुरा सकते हैं।
पर्सनल डिटेल्स चुराने के बाद साइबर अपराधी के द्वारा आपके आधार के जरिए ही बैंक खाते को भी खाली किया जा सकता है क्योंकि बैंक अकाउंट खोलते वक्त भी आपकी बायोमैट्रिक जानकारी दर्ज की जाती है यानी एक छोटी सी भूल और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा इतना ही नहीं आधार के द्वारा अपराधी गैर कानूनी काम भी कर सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है ऐसे में बिना सोचे समझे भूलकर भी आधार की जानकारी किसी से शेयर ना करे।
ध्यान रहे आधार कार्ड देश की सबसे जरूरी डॉक्यूमेंटस में से एक है साल 2009 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने देश में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड योजना को शुरू किया था इसके बाद से आधार की उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है। आजकल आधार हर जगह आई डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
छोटा सा बच्चा करता है 50 लोगों की मिमिक्री
ऑनलाइन धार्मिक मीटिंग के बीच सम्बन्ध बनाते रंगे हाथ पकड़े गए कपल; कैमरा ऑफ करना भूल गए थे
आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाते खुलवाने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए या फिर किसी यात्रा के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी देश के लगभग हर काम में आधार का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। इसलिए आधार का इस्तेमाल जहाँ भी करें, बिल्कुल ही सोच समझकर करें।