Categories: News

500 Error मैसेज के साथ इंटरनेट हुआ डाउन, कई सर्विसेज हुईं ठप

Published by
500 Error

500 Error: इंटरनेट पर ऑनलाइन वर्क करते समय अक्सर हममें से तमाम लोगों को कभी न कभी इंटरनेट डाउन का सामना करना पड़ता है । ऐसी स्थिति में हमारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर बड़े बड़े अक्षरों में 404 error का मैसेज फ़्लैश होने लगता है । लेकिन हाल ही में भारत मे कई वेबसाइटों को आउटेज का सामना करना पड़ा है । cloudflare कंटेंट डिलीवरी में 500 error का मैसेज भारत के कई यूज़र्स को मिला होगा जिसके बाद साइट खुल नहीं रही होगी । बता दें कि यह समस्या इंटरनेट डाउन होने की वजह से आई है ।

इन साइट्स की सेवाएं हुईं प्रभावित

500 Error

इंटरनेट डाउन होने की समस्या से अक्सर ही सामना होता रहता है । कभी यह समस्या लोकल नेटवर्क पर आधारित होती है तो कभी यह cloudflare की वजह से । बता दें कि जो वेबसाइट्स cloudflare पर चल रही थीं उन वेबसाइट्स को इंटरनेट डाउन का सामना करना पड़ा है । बता दें कि कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) को इंटरनेट डाउन का सामना करना पड़ रहा है । इस नेटवर्क पर चलने वाली वेबसाइटों के यूज़र्स को हाल ही में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।

इस क्लाउड नेटवर्क पर चलने वाली वेबसाइट के यूजर को 500 error found का मैसेज आ रहा है और वह इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं । जिन वेबसाइटों को इंटरनेट फेलियर से दिक्कत हुई है उनमें Groww, Gerodha, upstox ,omegle, Discord जैसी प्रमुख वेबसाइट शामिल हैं ।

जानिए आखिर क्यों हुई दिक्कत

500 Error

वर्तमान में इंटरनेट जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है । सुबह से लेकर रात तक हम इसके बिना रह नहीं पाते । हमारी दिनचर्या अब इंटरनेट के अनुसार ही ढल गयी है । इसलिए जब कभी भी इंटरनेट ठप होता है 404 error/ 500error के मैसेज हमारी स्क्रीन पर चमकने लगते हैं तो मानो हमारा सारा जीवन ही ठप हो जाता है । इंटरनेट पर सारे जरूरी काम पेंडिंग में पड़े रह जाते हैं । हाल ही में यह समस्या कई बार आई है

जब इंटरनेट आउटेज के कारण कई कंटेंट बेस्ड वेबसाइट ठप पड़ गईं । इंटरनेट आउटेज की समस्या के बारे में बात करते हुए कम्पनी ने बताया कि cloudflare साइट के डाउन होने से यह समस्या आई है । इसी समस्या के चलते कई वेबसाइट चल नहीं पा रहीं और 500 error का मैसेज आ रहा है।

कम्पनी ने आगे कहा कि इस समस्या के चलते उनके सारे डेटा प्लान बेस्ड सर्विस प्रभावित हुईं हैं । बता दें कि upstox, Groww जैसी वेबसाइट cloudflare नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही चलती हैं । ऐसे में इस नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई भी समस्या आने पर Groww, Upstox, omegle, Discord जैसी वेबसाइट्स का इंटरनेट डाउन हो जाता है और इन वेबसाइट्स पर यूजर एक्सेस नहीं कर पाते हैं । कम्पनी ने बताया है कि समस्या का पता लगा लिया गया है और उसे ठीक किया जा रहा है ।

जब एक लड़की दूसरे लड़की से प्यार करने लगीे, देखिए कैसे सारा जमाना दुश्मन बन गया प्यार का

अगले महीने से Akasa Air की उड़ान, आ गया अब राकेश झुनझुनवाला का पहला विमान..

इस सप्ताह में दूसरी बार ठप हुईं हैं सर्विसेज

500 Error

बता दें कि इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब cloudflare की सर्विसेज ठप हुई हैं । बार बार समस्या आने की वजह को कम्पनी द्वारा खोजा जा रहा है । बता दें कि बार इंटरनेट आउटेज की समस्या के चलते कई वेबसाइट का काम प्रभावित हुआ है । Groww, Discord, acko insurance, Zerodha, Shopify, Udemy , canva,omegle जैसी वेबसाइट को इंटरनेट ठप होने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा है ।

यूज़र्स परेशान हुए हैं । इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में भी इंटरनेट आउटेज का सामना cloudflare पर चलने वाली वेबसाइटों को करना पड़ा था और साइट ओपन करने पर 500 error का मैसेज स्क्रीन पर आ रहा था । हालांकि कुछ ही देर बाद यह समस्या ठीक हो गयी थी और वेबसाइट फिर से लाइव हो गईं थीं ।

Recent Posts