यश दयाल ने ऊंचा किया प्रयाग का सिर..देखिये पूरी रिपोर्ट.

Published by

आपको पता है कि विगत दिवस आई पी एल के लिये बड़े स्तर पर बोली लगायी गयी और सभी टीम्स ने अपने अपने दल में शामिल होने करने के लिये अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने का प्रयास किया,और इसी क्रम में प्रयाग के यश दयाल का भी चयन हुआ जो आज प्रयाग के लिये गौरव की ख़बर बनी हुई है।

कितने पर बिके यश दयाल

सबसे पहले तो आपको बता दें कि यशपाल आज गौरव का विषय हैं इसकी वजह क्या है तो आपको बताये की इसकी दो वजहें है पहली यह कि वह आई पी एल खेलेंगे और दूसरी यह कि वह एक बड़ी क़ीमत पर टीम में चुने गये हैं आपको बता दें कि आई पी एल की नीलामी में प्रयागराज के छोरे यश दयाल को गुजरात टाइम्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है जो भी प्रयाग के लिये गर्व का विषय है।

बेस कीमत से तिगुने पर बिके यश दयाल

आपको बता दें कि नीलामी में यश दयाल की बेस कीमत मजह 20 लाख रुपये थी,परंतु जब बोली का दौर शुरू हुआ तो यह बड़े आश्चर्य का विषय उत्पन्न हुआ कि यश दयाल की क़ीमत बढ़ते बढ़ते तिगुने से भी ऊपर पहुंच गई और 20 लाख बेस क़ीमत वाले यश दयाल 3.20 करोड़ की क़ीमत पर पहुँच गये,एक खिलाड़ी के लिये शायद यह बहुत ही खुशी की बात हो सकती है।

चार टीमों ने लगाई थी बोली

आपको यह बताना भी बेहद जरूरी है कि यश के लिये किन किन टीमो ने बोली लगाई थी,आपको बता दें कि यश दयाल को अपने टीम में शामिल करने की जद्दोजहद में र टीमों ने यश दयाल पर बोली लगाई थी,आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू, कोलकाता नाईट राइडर्स, हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई थी,अंत मे सबसे बड़ी बोली गुजरात ने लगाई और यश दयाल को अपना बना लिया।

क्या है यश का करियर

अब आपको बता दें कि यश दयाल का करियर क्या है और अब तक कि उनकी उपलब्धि क्या हैं तो आपको बता दें कि प्रथम श्रेणी मैच के अंतर्गत 12 मैच,23 पारी,2476 गेंदे,1242 रन,45 विकेट,स्ट्राइक रेट 55.0 तथा 15 टी 20 मैच,जिनमे 15 पारी,276 गेंद ,332 रन,15 विकेट और 18.4 स्ट्राइक रेट रहा है,इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ है बहरहाल अब जल्द ही नया रिकॉर्ड आई पी एल में बनने वाला है।

तेज गेंदबाज है यशपाल

अब आपको एक बात और बता दें जो बहुत आवश्यक है कि यश दयाल की ख़ासियत क्या है तो आपको बता दें कि यश दयाल एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और इसमें भी इनकी खासियत यह है कि यह बायें हाथ के गेंदबाज हैं।

अब जब कि यश की आई पी एल के लिये सिलेक्ट कर लिया गया है तो सबकी नजरें आने वाले आई पी एल पर उनके करतब की प्रतीक्षा में हैं।

Share
Published by

Recent Posts