YouTube Channel Banned: भारत सरकार ने वीडियो कंटेंट दिखाने वाले प्लेटफार्म यूट्यूब के 10 चैनलों पर बड़ी कार्यवाही की है । भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कार्यवाही करते हुए इन 10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडिओज़ को यूट्यूब से हटा दिया है । सरकार ने यह कार्यवाही इन वीडिओज़ के माध्यम से फैलाये जा रहे दुष्प्रचार की वजह से किया है ।
बता दें कि मंत्रालय ने बताया है कि जिन 45 वीडियो को डिलीट किया गया है वह देश विरोधी,सेना विरोधी फेक कंटेंट परोस रहे थे और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे थे । जिन 45 वीडिओज़ को प्लेटफार्म से डिलीट किया गया है उन्हें अब तक करीब 1 करोड़ 30 लाख लोग देख चुके थे ।
इस पोस्ट में
भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने 10 यू ट्यूब चैनलों और उनमे अपलोड किए गए 45 वीडिओज़ को ब्लॉक कर दिया है । ठाकुर ने कहा कि इन चैनलों में देश विरोधी कंटेंट और समुदायों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने वाला कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था जिसके चलते यह कार्यवाही की गई ।
मंत्रालय ने कहा कि इन चैनलों के माध्यम से ऐसा कंटेंट परोसा जा रहा था जो भय और भ्रम फैलाता है इनमें दिखाया जा रहा था कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं। उन्होंने बताया कि इन वीडियो में देश मे गृहयुद्ध होने का भी दावा किया जा रहा था । मंत्रालय ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के बाद यह कार्यवाही की गई है ।
झूम झूम कर पीने पर ये चाचा ऐसा गाना गए, की हाथी भी झूम उठा
भगोड़ा घोषित Abbas Ansari पाकिस्तान भागने की फिराक में, आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वीडियो को प्रतिबंधित किया गया है उनमें अग्निपथ योजना, भारतीय सेना,भारत के सुरक्षा तंत्र और कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था जिससे देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरा पैदा हो रहा था । मंत्रालय ने बयान में बताया है कि जिस सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है उसे राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत के दूसरे देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों के नजरिये से फेक और संवेदनशील पाई गई जिसके चलते कार्यवाही की गई ।
बता दें कि 10 यू ट्यूब चैनलों के 45 वीडियो को सूचना प्राद्योगिकी नियम-2021 के प्रतिबंधित करने का आदेश 23 सितंबर को जारी किया गया । बता दें कि कुछ वीडियो में कश्मीर और लद्दाख के हिस्सों को भारतीय मानचित्र से अलग दिखाया गया था ।
YouTube Channel Banned, सरकार ने जिन 10 यू ट्यूब चैनलों के 45 वीडिओज़ को प्रतिबंधित किया है उनमें से एक वीडियो ध्रुव राठी के चैनल का भी है । इसकी लिस्ट भी जारी हुई है । बता दें कि इससे पहले सरकार ने 102 यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में प्रतिबंधित किया था ।