Categories: News

Free Cycle Yojana UP: योगी सरकार दे रही फ्री में साइकिल, जानिए कौन होगा पात्र और कैसे करें आवेदन

Published by
Free Cycle Yojana UP

Free Cycle Yojana UP: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जनता के लिए तमाम ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है । इन योजनाओं की जिन लोगों को जानकारी रहती है वह इसका इसका लाभ पा लेते हैं पर कई लोग जानकारी के अभाव में ऐसी जन हित योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं । कई अन्य योजनाओं की ही तरह योगी सरकार साइकिल योजना भी चला रही है जिसमें सरकार योग्य व्यक्ति को मुफ्त में साइकिल उपलब्ध करवाती है । यदि इस योजना की जानकारी आपको नहीं है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।

क्या है उत्तर प्रदेश साइकिल सहायता योजना?

Free Cycle Yojana UP

यूपी साइकिल सहायता योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है जो प्रदेश के कामगार वर्ग के हितों को देखते हुए बनाई गई है । इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे लोगों को फ्री में साइकिल दे रही है जो घर से कहीं दूर मजदूरी करते हैं । इस योजना के तहत सरकार 4 लाख ऐसे श्रमिकों को साइकिल देगी जो घर से काफी दूर मजदूरी करने जाते हैं । सरकार ऐसे लोगों को 3000 रुपए की सब्सिडी देगी जो कमजोर आय वर्ग के हैं और मेहनत मजदूरी से गुजारा कर रहे हैं।

योजना से किसको फायदा?

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से उन लोगों को सीधा फायदा होगा जो घर से काफी दूर पैदल चलते हुए काम पर जाते हैं और फिर कई घंटे काम करने के बाद पैदल ही घर आते हैं । योगी सरकार की इस योजना से मजदूर वर्ग के लोगों को फायदा होगा और साइकिल के माध्यम से वह आसानी से घर से निर्माण स्थल और निर्माण स्थल से घर आ जा सकेंगे ।

साइकिल योजना के लिए ये है पात्रता

Free Cycle Yojana UP

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिक वर्ग के लिए शुरू की गई साइकिल योजना के लिए कुछ नियम एवम शर्तें तय की गई हैं । सरकार ने यह साफ किया है कि इस योजना के लिए कौन पात्र या अपात्र होगा । नीचे कुछ बिंदुओं में पात्रता मानदंड दिए गए हैं –

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • आवेदक कम से कम 18 वर्ष की आयु का हो ।
  • आवेदक ने पिछले 6 माह में किसी न किसी निर्माण स्थल में मजदूरी की हो ।
  • आवेदक को इस बात का प्रमाण सौंपना होगा कि उसका घर उसके कार्यक्षेत्र से काफी दूरी पर है ।
  • यदि आवेदक के पास पहले से ही साइकिल है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा ।

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को ठहराया सही, सभी 58 याचिकाएं रद्द

रोड किनारे थोड़ी सी नमकीन बेच रहे चाचा की कमाई आपको हैरान कर देगी

इन दस्तावेजों का होना जरूरी

उत्तर प्रदेश सरकार की मुफ्त साइकिल योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस योजना में आवेदन करते समय कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी । आपको बता दें कि आवेदन करते समय आवेदक को अपने पते का प्रमाण जैसे कि राशन कार्ड, वोटर कार्ड या आधार कार्ड आदि देना होगा । इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ साथ स्कैन करके पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होगी ।

यहां से करें आवेदन

Free Cycle Yojana UP

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के श्रमिकों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए फ्री साइकिल दी जा रही है । इससे पहले भी प्रदेश में साइकिल वितरण होता रहा है । बता दें कि योगी सरकार से पहले की सरकारों ने भी 11– 12 वीं की छात्राओं के लिए मुफ्त साइकिल वितरण योजना शुरू की थी । अब योगी सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए इसमें कमजोर वर्ग के श्रमिकों को भी जोड़ दिया है । बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं जबकि ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर चेक कर सकते हैं ।

Share
Published by

Recent Posts