Yogi Adityanath on Modern Education: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता में दोबारा लौटते ही मदरसा शिक्षा में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। राज्य सरकार अब आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मदरसा छात्रों के लिए एक Mobile application विकसित करेगी। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर ही आधारित कहानियां भी इसमें शामिल होंगी।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसकी घोषणा करते हुए यह कहा है कि सरकार चाहती है कि मदरसा के छात्र “देशभक्ति से भरे” हो। हालांकि आधुनिक शिक्षा के लिए मदरसा पाठ्यक्रम पर ही आधारित एक Mobile app विकसित किया जाएगा, महापुरुषों तथा स्वतंत्र सेनानियों की जीवन गथाओं को वहां पढ़ाया जाएगा, क्योंकि मदरसा के छात्रों को भी देश से ओतप्रोत होना चाहिए।
मंत्री ने यह कहा है कि सीएम योगी सरकार मुस्लिम समुदाय की गरीब महिलाओं की शादियों के लिए भी अनुदान देगी। आपको बता दें कि द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 7442 मदरसे हैं। जिसमें से वित्त पोषित 558 मदरसे हैं। जिनमें 8129 शिक्षकों तथा 558 प्रधानाचार्य के पद हैं। इन पर सरकार प्रतिवर्ष 864 करोड़ रुपए खर्च करती है।
इस पोस्ट में
बता दें कि अब मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा गणित जैसे आधुनिक विषयों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। Madrasa Board के पाठ्यक्रम को सरकार ऐसा बनाने जा रही है। जिससे यहां के छात्र भी दूसरे बोर्ड के छात्रों के साथ ही प्रतिस्पर्धा कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से मदरसों से दीनी तालीम देने वाले 5339 शिक्षकों के पद चरणवार तरीके से ही खत्म हो जाएंगे। फिलहाल मदरसों में अब कुल 8129 शिक्षकों के पदों में से 6455 पर आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षक होंगे।
Yogi Adityanath on Modern Education आपको बता दें कि अब तक कक्षा 1 से 5 तक के मदरसों में सभी पांचों शिक्षक दीनी तालीम देने वाले होते हैं। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के मदरसों में 3 शिक्षकों में से दो दीनी तालीम वाले होते हैं इसी प्रकार आलिया यानी की कक्ष 9 तथा 10 स्तर के मदरसों में चार में से तीन शिक्षक दीनी तालीम देने के लिए होते हैं। यानी कि कक्षा 6 से 8 तथा आलिया स्तर तक के मदरसों में अभी केवल एक एक शिक्षक ही वैकल्पिक विषय पढ़ाने वाले होते हैं।
यूपी सरकार ने प्रदेश के 7442 मदरसों की जांच करवाने का फैसला किया है। हालांकि सरकार ने आधुनिकरण योजना का लाभ लेने वाले ऐसे सभी 7442 मदरसों की जांच करने की भी बात कही है। हालांकि कुछ जिलों में कागजों में चल रही फर्जी मदरसों में कि शिकायत मिलने के बाद से सरकार ने यह फैसला लिया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के मदरसा बोर्ड ने इस संबंध में जांच का आदेश जारी करते हुए यह कहा है कि अब प्रदेश में कुल 7442 मदरसों की जांच भी कराई जाएगी।
Yogi Adityanath on Modern Education इसके अलावा भी ये आदेश भी दिया गया है कि मदरसे में दुआ के बाद से राष्ट्रगान करवाना एकदम से अनिवार्य होगा। मदरसा बोर्ड की तरफ से ही जांच का आदेश देते हुए भी यह कहा गया है कि जो मदरसे सही पाए जाएंगे। उनको और भी सशक्त किया जाएगा। वहीं पर योगी सरकार ने मदरसों को जांच करवाने का आदेश गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद से दिया है।
गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए
प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की अहम वर्चुअल बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
Yogi Adityanath on Modern Education यह बात अलग है कि जब इस बात की सुगबुगाहट शुरू हुई थी तभी कई मुस्लिम संगठनों की ओर से ऐतराज भी जताया गया था। कुछ संगठनों का यह कहना था कि सरकार अगर इस प्रकार के फैसले करेगी तो वह संविधान के अनुच्छेद 25 तथा 26 का उल्लंघन है। हालांकि संविधान में अल्पसंख्यक समाज को कुछ स्वतंत्रता दे रखी है। तो राज्य सरकार इसे अपनी मनमानी से कैसे चला सकती हैं। हालांकि राज्य सरकार के अनुदान पर चलने वाले मदरसों में सरकार को जो फैसला करना हो वह करें। लेकिन जो प्राइवेट मदरसे हैं सरकार उनकी आजादी नहीं छीन सकती हैं।