Categories: News

खेतों में कांटेदार तार लगाने पर Yogi Adityanath सरकार ने लगाया गया रोक, रस्सी बांधने का दिया गया निर्देश

Published by

Yogi Adityanath सरकार द्वारा लिया गया बड़ा फैसला खेतों में नहीं लगाए जाएंगे कांटेदार तार आइए जानते हैं फिर किसान कैसे अपने खेतों का कर पाएंगे सुरक्षा।

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath सरकार ने क्यों लिया कांटेदार तार को हटाने का फैसला

Yogi Adityanath सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब खेतों में कांटेदार तार नहीं लगा सकेगा,कोई क्योंकि उससे बहुत सारी दिक्कतें होती थी, पशुओं को हां उनके जगह पर कुछ ऐसी चीजें हैं,कि उनके जरिए रोका जा सकता है आवारा पशुओं को खेत में प्रवेश करने से रस्सी बांधने का सरकार ने दे दिया है, निर्देश अधिकारियों ने यह बताया कि अगर अपने खेतों में आवारा पशुओं को प्रवेश करने से रोकना है, तो वहां पर कांटेदार तारों के जगह पर रस्सी बांधा जा सकता है, लेकिन अब खेतों में कांटेदार तार नहीं लगाए जाएंगे, किसानों द्वारा खेतों में कांटेदार तार लगाने से आवारा पशुओं को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था

Yogi Adityanath

कभी-कभी वह घायल भी हो जाया करते थे, इसलिए योगी सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया खेतों में कांटेदार तार लगाना पूरी तरह से प्रतिबंध हो चुका है। कोई नहीं लगा पाएगा अपने खेतों में कांटेदार तार और डीएम ने भी दिए आदेश खेतों में कांटेदार तारों से बहुत हो रही है दिक्कत आवारा पशुओं को इसलिए खेतों में लगाया जाए रस्सी ना कि कांटेदार तार डीएम ने दिए सख्त निर्देश।

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

19 साल का ये लड़का आज है 1 हजार करोड़ का मालिक, भारत की रिच लिस्ट में हुआ शामिल

रजनीश दुबे ने डीएम को पत्र में क्या कहा

अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने डीएम को भेजे पत्र में यह कहा है, कि पशु क्रूरता को रोके जाने के लिए किसानों द्वारा प्रयोग किए जा रहे, कटीले व ब्लेड वाले तारों पर जिलों में पूरी तरह हटा दिया जाए ऐसा करने से पशुओं को दिक्कतों का सामना काम करना पड़ेगा, अब इन तारों को किसान अपने खेतों में ना लगाएं, और इतना ही नहीं किसान अपने खेतों में जहां पर कांटेदार तार लगे हुए हैं वहां पर कांटेदार तारों की जगह पर किसान वहां रस्सी लगाए जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाए।

Yogi Adityanath

क्यों ऐसा नियम लागू किया गया

उप्र गो सेवा आयोग की बैठक में किसानों द्वारा खेतों में इन कांटे वाले तार को गाकर पशुओं के प्रवेश को रोकने के दौरान पशु क्रूरता निवाररण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था, पशुओं के साथ गलत व्यवहार, उनको यातना या पीड़ा देना इसी अधिनियम में ही आता है। वहीं कटीले और ब्लैड वाले तारों से घायल हो रहे, आवारा पशुओं के लिए यह अधिनियम लागू हुआ है।

Recent Posts