Categories: News

Yogi Adityanath ने किया ऐलान- बसों में पैनिक बटन महिला सुरक्षा के लिए, जानिए इसके बारे में

Published by
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath ने गुरुवार के दिन एक विशेष बैठक की। इस बैठक में राजस्व सेक्टर के अलग-अलग विभागों का प्रेजेंटेशन दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने यह कहा कि अवैध शराब बनाने तथा रिवेन्यू कलेक्शन सेक्टर के अधिकारियों की साथ चलने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी से पहले कि मुकदमों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा है कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों में यूपी सर्वोत्तम राज्य है।

Yogi Adityanath ने बताया…

Yogi Adityanath


CM Yogi Adityanath ने यह कहा है कि आगामी 100 दिनों के अंदर ओटीएस योजना भी लागू की जाएगी। प्रदेश में GST ट्रिब्यूनल की स्थापना को लेकर कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह कहा है कि व्यापारी संगठनों, बार एसोसिएशन से लगातार संवाद भी कर रहे हैं।

जीएसटी लीकेज को बंद करने के लिए अभी और काम करने की जरूरत


Yogi Adityanath ने यह कहा कि जीएसटी तथा बैट की चोरी, लीकेज को बंद करने के लिए अभी और भी कार्य किए जाने की जरूरत है। आगे कहा कि छोटे मूल्य के ई-स्टाम्प उचित दर विक्रेता के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। बिना उपयोग स्टाम्प वापसी की ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जाए।

पीपीपी मोड पर अच्छे बस स्टेशन बनने की दिशा में भी प्रयास करें




बता दें कि Yogi Adityanath ने परिवहन विभाग का प्रजेंटेशन देखते हुए कहा कि पीपीपी मोड पर अच्छे बस स्टेशन बनाने की दिशा में भी प्रयास करें। जबकि बसों की डग्मागारी को पूरी तरह से बंद कराया जाए। प्रदेश की सारे गांव को रोडवेज से जोड़ा जाए। 2000 नई अनुबंधित बसों को परिवहन सेवा में शामिल करें। जबकि 5000 बसों को परिवहन सेवा की मुख्यधारा में शामिल किया जाए। 6 महीने में बस बॉडी रिपेयर, बस स्टेशन सौंदर्यीकरण का कायाकल्प किया जाए तथा चालक परिचालक को वर्दी दी जाए।

Yogi Adityanath

पंजीकृत वाहनों को किसी भी प्रकार की जनपद में फिटनेस सुविधा मुहैया कराई जाए


2 साल में प्रदेश में पंजीकृत वाहनों को किसी भी जनपद में फिटनेस की सुविधा दी जा सके। हालांकि महिला सुरक्षा को देखते हुए बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निगम की बसों द्वारा पार्सल या फिर कुरियर सेवा देना शुरू किया जाए। 6 महीने में प्रदेश के बुंदेलखंड तथा पूर्वांचल के प्रमुख नदियों की तकनीकी संस्थान से मिनिरल मैपिंग कराकर नए खनन इलाकों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल करें।

जनपदों की मिनरल मैपिंग करें



2 वर्षों में प्रदेश के 30 जनपदों की मिनरल मैपिंग करें तथा उप खनिजों के खनन लाखों की संख्या में दोगुनी वृद्धि करें। अवैध खनन तथा परिवहन की शिकायतें दर्ज कराने के लिए निदेशालय स्तर पर 24 * 7 कॉल सेंटर स्थापित किए जाएं। हालांकि खनन प्रशासन में आवश्यक पदों रिक्तियों के साथ-साथ प्रतिनियुक्ति पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर भी प्रवर्तन सेल का गठन करें।

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना

‘नींबू कैंदे मैंनु हाथ लगाईं ना’, सब्ज़ीवाले ने नींबू पर गाया झकझोरने वाला गाना

पैनिक बटन महिलाओं की सुरक्षा के लिए



बता दें कि Yogi Adityanath ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या फिर कुरियर सेवा को भी शुरू करने के आदेश दिए।






Recent Posts