इस पोस्ट में
Yogi adityanath चुनावी प्रक्रिया के चलते यूपी में घमासान जारी है अन्य राज्यों जैसे गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड सहित राजनीति में बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कुछ दिनों से कई नेताओं के दल बदलने से सुबह का सियासी पारा चढ़ा हुआ है राजनीतिक दलों की तरफ से जारी की जा रही उम्मीदवारों की सूची यों की वजह से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों का तापमान चढ़ा हुआ है इसी क्रम में चंद्रशेखर रावण आजाद उत्तर प्रदेश में अपने 37 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है।
इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में यूपी की सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। आने वाले चुनाव के दौरान चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सीएम Yogi Adityanath खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे । चंद्रशेखर आजाद पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि 34 वर्षीय चंद्रशेखर ने 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद पीछे हट गए थे । उन्होंने बताया कि क्योंकि उस समय उनकी कोई पार्टी नहीं थी इस कारण मायावती की पार्टी में आना तथा उनका समर्थन करना सबसे अच्छा था। पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
चंद्रशेखर ने कहा है कि पिछले 5 सालों तक लड़ा हूं और अभी लड़ूंगा। आजाद पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंदर भाटी ने बताया है कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के 6 -7 छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। जिनमें तमाम पार्टियां जैसे भारतीय वीर दल, पिछड़ा समाज पार्टी, पथिक जनशक्ति पार्टी तमाम पार्टियों के दल होंगे । आजाद समाज पार्टी 22 पॉइंट का घोषणा पत्र जारी करेगी।
भाजपा समर्थक- बीजेपी है तो हिन्दू हैं, सपा समर्थक- हिन्दू मुस्लिम सबको बेच देगी भाजपा-वीडियो देखिए
Amit Shah in Karana: अमित शाह कैराना पहुंचे, कैराना में किया डोर-टू-डोर कैंपेन
भीम आर्मी का गठन करने वाले चंद्रशेखर आजाद पहले आजाद नहीं बल्कि चंद्रशेखर रावण कहे जाते थे और इन्हें जनता एक उभरते नेता के तौर पर देखती है। यह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहे हैं । चाहे वह किसान आंदोलन का मसला हो या फिर हाथरस में गुड़िया के बलात्कार का मामला यह एक बड़े नेता की तरह हमेशा मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं। सुश्री मायावती दलितों की आवाज कहीं जाती थी लेकिन अब मायावती से भी अधिक सक्रिय चंद्रशेखर आजाद परदे से बाहर आए हैं।