Categories: News

Y-Category Security for Karnataka HC Judges: हमें पता है आप कहाँ टहलने जाते हैं” -हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी

Published by
Y-Category Security for Karnataka HC Judges

KA Govt provides ‘Y’ category security to judges”: बीती 15 मार्च को हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले कर्नाटक हाइकोर्ट के जज रितुराज अवस्थी को जान से मारने की धमकी मिली है।जानकारी के मुताबिक यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सन्देश द्वारा दी गयी है।

क्या था मामला

ज्ञात हो कि कर्नाटक के एक स्कूल से पनपा हिजाब विवाद पूरे देश मे चर्चा/विवाद का विषय तब बन गया जब कालेज प्रबंधन ने एक मुस्लिम छात्रा को कालेज बगैर हिजाब के आने को कहा और कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी लगा दी।कालेज के इस फैसले का मुस्लिम समुदाय ने यह कहते हुए विरोध किया था कि हिजाब उनका धार्मिक पहनावा है और इसे पहनना उनके धार्मिक सिद्धांतों में हैं जिनकी अवहेलना करना इस्लाम के विरुद्ध है।कुछ ही दिनों में हिजाब के समर्थन और विरोध में देश दो खेमों में बंट गया था और यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था।

अपने फैसले में क्या कहा था जज ने

Y-Category Security for Karnataka HC Judges बीती 15 मार्च को कर्नाटक हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रितुराज अवस्थी ने हिजाब विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है।उन्होंने आगे यह भी कहा कि छात्र स्कूल में यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते

Y-Category Security for Karnataka HC Judges

ज्ञात हो कि कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब विवाद पिछले वर्ष दिसंबर में शुरू हुआ था जो धीरे धीरे कर्नाटक से निकलकर अन्य राज्यों में भी बहस का मुद्दा बन गया था।इस विवाद पर कई जगहों पर प्रदर्शन और हिंसा भी हुई थी।

Y-Category Security for Karnataka HC Judges

बता दें कि 5 फरवरी को स्कूली छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर कालेज में नो एंट्री के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गयी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक 

मुसलमान शख्स ने अपने हिन्दू दोस्त की बचाई जान , दे दी अपनी किडनी भी

धमकाने वाला तमिलनाडु का

Chief justice Ritu raj Avasthi

इसी मामले की सुनवाई करते हुए फैसला देने वाले मुख्य न्यायाधीश रितुराज अवस्थी को कल शाम वीडियो सन्देश द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी थी।सूत्रों के मुताबिक धमकी तमिलनाडु के मदुरै जिले से दी गयी है।वीडियो तमिल भाषा में है।धमकी देने वाला व्यक्ति मुख्य न्यायाधीश को सम्बोधित करते हुए कह रहा है कि,”आप सुबह टहलने तो जाते ही होंगे ” वह आगे कहता है कि,” हमें मालूम है आप कहाँ टहलने जाते हैं।”

Y-Category Security for Karnataka HC Judges

Recent Posts