Categories: News

सऊदी अरब के हाथों बिकने वाली है WWE? कंपनी मालिक के इस्तीफे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म

Published by

WWE News: अमेरिका स्थित WWE कम्पनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में इसके मुकाबले देखे जाते हैं । वहीं अब करीब 2 दशक पुरानी कंपनी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह रेसलिंग कंपनी अब बिकने जा रही है । खबरों के मुताबिक रेसलिंग की यह नंबर एक कंपनी सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा खरीद ली गई है । हालांकि अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है ।

स्टेफनी मैकमोहन के इस्तीफे से अफवाहों ने पकड़ा जोर

कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन के कुछ समय पहले इस्तीफे के बाद कंपनी में को–सीईओ के पद पर कार्यरत उनकी बेटी स्टेफनी मैकमोहन के एक दिन पहले इस्तीफे देने से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाए जाने लगे हैं कि यह चर्चित कंपनी प्राइवेट हाथों बिकने जा रही है । खबर ये भी है कि इस कंपनी को सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा खरीदा जा रहा है । ऐसी कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है ।

बता दें कि DAZN pro की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन और उनकी बेटी स्टेफनी मैकमोहन के पास कंपनी के अधिकतर शेयर थे जो कि अब बिक चुके हैं । वहीं कंपनी से पिता–पुत्री के इस्तीफे के बाद ही इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं । गौरतलब है कि कंपनी को प्राइवेट रूप में चलाने के बाद विंस मैकमोहन ने कंपनी को पब्लिक स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाया था वहीं बाद में कंपनी को फिर से प्राइवेट कर दिया गया था ।

अफवाहों से WWE के शेयर हुए धड़ाम

स्टेफनी मैकमोहन के इस्तीफे के बाद जब चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ और कंपनी के बेचे जाने की अफवाहें उड़ने लगीं तब इसका असर WWE के स्टॉक्स पर भी पड़ा। अफवाहों के बाद कंपनी को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है । बता दें कि अफवाहों के बाद कंपनी का स्टॉक 92.50 से घटकर 89.50 पहुंच गया है । यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी इन अफवाहों पर विराम कब और कैसे लगाती है ।

CID के दया असल जीवन भी इतने दरवाजे तोड़े हैं, देखिए पूरी बात | CID DAYA

मुफलिसी में बीता बचपन, नहीं थे बैट खरीदने के पैसे,अब अंडर –19 विश्वकप खेलती नजर आएंगी उन्नाव की बेटी अर्चना

अफवाहों को बताया जा रहा गलत

प्रतिष्ठित रेसलिंग कंपनी के सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के हाथों बेचे जाने की खबरें जहां वायरल हो रही हैं वहीं इन खबरों का खण्डन भी किया जा रहा है। एक प्रतिष्ठित MMA रिपोर्टर और रेसलिंग फैन एरियल हेलवानी ने इन खबरों को मात्र अफवाह बताया है । उन्होंने दावा किया है कि कंपनी की तरफ से अभी तक ऐसी कोई डील नहीं की गई है । हालांकि उन्होंने यह कहा है कि कंपनी तमाम विकल्प तलाश कर रही है । वहीं अब देखने वाली बात होगी कि कंपनी इस मसले में अपना बयान सार्वजनिक रूप से कब देती है ।

1999 में मैकमोहन परिवार ने स्थापित किया WWE

WWE नामक इस प्रतिष्ठित और दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को 1999 में मैकमोहन परिवार द्वारा बनाया गया था । जिसके बाद से ही कंपनी ने लोकप्रियता हासिल की और दुनियाभर के देशों में लोकप्रिय हुई । बता दें कि कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन ने बीते वर्ष के जुलाई महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से कंपनी का सारा काम काज उनकी बेटी और को –सीईओ स्टेफनी मैकमोहन और उनके पति ट्रिपल एच देख रहे थे ।

लेकिन बुधवार सुबह स्टेफनी मैकमोहन द्वारा भी कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि WWE बिकने वाली है । हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है ।

Recent Posts