WWE News: अमेरिका स्थित WWE कम्पनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में इसके मुकाबले देखे जाते हैं । वहीं अब करीब 2 दशक पुरानी कंपनी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह रेसलिंग कंपनी अब बिकने जा रही है । खबरों के मुताबिक रेसलिंग की यह नंबर एक कंपनी सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा खरीद ली गई है । हालांकि अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है ।
इस पोस्ट में
कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन के कुछ समय पहले इस्तीफे के बाद कंपनी में को–सीईओ के पद पर कार्यरत उनकी बेटी स्टेफनी मैकमोहन के एक दिन पहले इस्तीफे देने से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाए जाने लगे हैं कि यह चर्चित कंपनी प्राइवेट हाथों बिकने जा रही है । खबर ये भी है कि इस कंपनी को सऊदी अरब की पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा खरीदा जा रहा है । ऐसी कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है ।
बता दें कि DAZN pro की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन और उनकी बेटी स्टेफनी मैकमोहन के पास कंपनी के अधिकतर शेयर थे जो कि अब बिक चुके हैं । वहीं कंपनी से पिता–पुत्री के इस्तीफे के बाद ही इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं । गौरतलब है कि कंपनी को प्राइवेट रूप में चलाने के बाद विंस मैकमोहन ने कंपनी को पब्लिक स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाया था वहीं बाद में कंपनी को फिर से प्राइवेट कर दिया गया था ।
स्टेफनी मैकमोहन के इस्तीफे के बाद जब चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ और कंपनी के बेचे जाने की अफवाहें उड़ने लगीं तब इसका असर WWE के स्टॉक्स पर भी पड़ा। अफवाहों के बाद कंपनी को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है । बता दें कि अफवाहों के बाद कंपनी का स्टॉक 92.50 से घटकर 89.50 पहुंच गया है । यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी इन अफवाहों पर विराम कब और कैसे लगाती है ।
CID के दया असल जीवन भी इतने दरवाजे तोड़े हैं, देखिए पूरी बात | CID DAYA
प्रतिष्ठित रेसलिंग कंपनी के सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के हाथों बेचे जाने की खबरें जहां वायरल हो रही हैं वहीं इन खबरों का खण्डन भी किया जा रहा है। एक प्रतिष्ठित MMA रिपोर्टर और रेसलिंग फैन एरियल हेलवानी ने इन खबरों को मात्र अफवाह बताया है । उन्होंने दावा किया है कि कंपनी की तरफ से अभी तक ऐसी कोई डील नहीं की गई है । हालांकि उन्होंने यह कहा है कि कंपनी तमाम विकल्प तलाश कर रही है । वहीं अब देखने वाली बात होगी कि कंपनी इस मसले में अपना बयान सार्वजनिक रूप से कब देती है ।
WWE नामक इस प्रतिष्ठित और दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को 1999 में मैकमोहन परिवार द्वारा बनाया गया था । जिसके बाद से ही कंपनी ने लोकप्रियता हासिल की और दुनियाभर के देशों में लोकप्रिय हुई । बता दें कि कंपनी के फाउंडर विंस मैकमोहन ने बीते वर्ष के जुलाई महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से कंपनी का सारा काम काज उनकी बेटी और को –सीईओ स्टेफनी मैकमोहन और उनके पति ट्रिपल एच देख रहे थे ।
लेकिन बुधवार सुबह स्टेफनी मैकमोहन द्वारा भी कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि WWE बिकने वाली है । हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है ।