World’s Youngest Billionaire : एक बच्चे के पास कौन सी चीजें हो सकती है। खिलौने, कपड़े, और साइकिल आदि। अगर हम बात करते हैं 9 साल के बच्चे के पास कपड़े, वीडियो गेम्स, खिलौने, किताबें, कलरिंग बुक या फिर टैबलेट आदि! किंतु, आज हम यहां पर बात कर रहे हैं दुनिया के एक अनोखे बच्चे की जो सिर्फ 9 साल का ही है लेकिन उसके पास बंग्ला, गाड़ी, जेट सबकुछ है।
दुनिया के सबसे अमीर बच्चे का नाम Muhammed Awal Mustapha है। ये बच्चा पूरी दुनिया अपने प्राईवेट जेट से घूमता है और साथ में नौकर चाकर की फौज भी रहती हैं। इसकी कई रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं जिसमें दिख रहा है कि 9 साल का ये नन्हा महाराजा की तरह अलिशान जिंदगी का लुत्फ ले रहा है। Muhammed Awal Mustapha के पास कई सौ सूपर कार हैं जिसे रखना उसका सिर्फ एक शौक है।
इस पोस्ट में
नाइजीरिया के सिर्फ नौ साल के मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा (Muhammed Awal Mustapha) दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति है। सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम पर @momphajnr नाम से इस बच्चे के अकाउंट को देखकर बड़े से बड़े रईस भी चकरा जाते है।
छोटे से अवल मुस्तफ़ा के पास इतनी कम उम्र में एक से एक महंगी गाड़ियां, प्राइवेट जेट के मालिक है। इतना ही नहीं, सिर्फ़ 6 साल की उम्र में उसके पास अपना खुद का आलिशान बंग्ला भी था।
मां ने बनाया ऐसा टाइम टेबल कि ‘हर बच्चा चाहेगा कि ऐसा टाइम टेबल मेरी मां भी बनाए ।
मीडिया अनुसार अवल मुस्तफ़ा नाइजीरिया के रईस सेलेब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफ़ा का बेटे है। इस बच्चे की पॉपुलैरिटी का अंजादा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके इंस्टाग्राम पर 30 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं, और पोस्ट सिर्फ 9 है। साल 2018 में मोम्फ़ा सीनियर ने मोम्फ़ा जुनियर को उसके 6ठे बर्थडे पर एक घर गिफ़्ट किया था।
वैसे अगर हम अवल मुस्तफ़ा के इंस्टाग्राम पर नज़र करें तो हर पोस्ट से सिर्फ़ अमीरी ही झलकती है। मुस्तफ़ा की उम्र में हम गिल्ली, कंचे को लेकर गली मोहल्ले में लड़ते थे और ये ‘अपने घर’ में बडे ही ऐश की ज़िन्दगी बिता रहा है। जुनियर मोम्फ़ा भी सोशल मीडिया के बडे दीवाने हैं। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अपनी पोस्ट में वे कभी लैविश लाइफ का मजा लेते हुए नजर आते हैं तो कभी सोने की प्लेट में खाना खाते हुए नजर आते हैं।