World’s Most Expensive Rose15 साल की मेहनत के बाद खिला 112 करोड़ की कीमत का ये गुलाब

Published by
World’s Most Expensive Rose

World’s Most Expensive Rose: वैलेंटाइन डे के पहले दिन मनाए जाने वाले रोज डे के अलावा भी गुलाबों का बहुत ही महत्व है। धार्मिक स्थलों से लेकर प्यार के इजहार के लिए, हर बात जगह ही गुलाब का इस्तेमाल होता है। किसी की शादी या फंक्शन पर अगर हम गुलदस्ता और गुलाब ना दें तो मन को संतुष्टि नहीं होती है। गुलाब फूलों का राजा है। वैसे दुनिया भर में ही इस खास फूल की बहुत सी किस्में हैं। इन्हीं में से एक किस्म का गुलाब ऐसा भी है जिसकी कीमत किसी करोड़ों के कीमती हीरे से भी ज़्यादा है।

World’s Most Expensive Rose दुनिया भर में प्रसिद्ध है जूलियट रोज

हम में से हर एक ने कभी ना कभी तो गुलाब का फूल जरूर ही खरीदा होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गुलाब की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है? जी हां आपने बिल्कुल ही सही सुना। और यह बात बिल्कुल ही सच है। हम यहां बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे गुलाब जूलियट रोज की। अपनी लाजवाब खूबसूरती और बेमिसाल खुशबू के कारण जूलियट रोज दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

World’s Most Expensive Rose जूलियट रोज की किमत है 112 करोड़

फाइनेंस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार एक जूलियट रोज की किमत 112 करोड़ रुपये है। इस गुलाब की खेती भी बेहद ही कठिन है। ये गुलाब अपने मलिक से खूब मेहनत करवाता न है। दुनिया ने साल 2006 में इस जूलियट रोज की पहली झलक देखी थी। डेविड ऑस्टिन गुलाब पर प्रयोग और इससे जुड़ी खेती करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

World’s Most Expensive Rose कई तरह के गुलाब मिलाकर तैयार किया जूलियट रोज

डेविड ऑस्टिन ने ही इस खास किस्म के रोज को उगाया था। टाइम्‍सनाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जूलियट रोज को डेविड ने कई तरह के गुलाब मिलाकर तैयार किया था। उन्होंने बहुत से गुलाबों की मदद से इस गुलाब की सबसे महंगी किस्‍म बनाई और इसे नाम दिया है जूलियट रोज।

World’s Most Expensive Rose 15 साल में उगता है जूलियट रोज

इस फूल को उगाना कोई आसान बात नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेविड को जूलियट रोज उगाने में करीब 15 साल का समय लगा था। विशिष्ट प्रकार की प्रजाति वाला गुलाब एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्र‍िड के नाम से जाना गया। साल 2006 में जो डेविड जो पहला ही जूलियट रोज दुनिया के सामने लाए थे उस समय ही इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपये थी।

ये औरत जितने में अपना वोट बेच रही आप सुनकर दंग रह जायेंगे

बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस

जूलियट रोज की खुशबू है बेमिसाल

ये खूबसूरत सा मनमोह लेने वाला गुलाब अपनी खास किस्म की खूशबू के लिए भी प्रसिद्ध है। अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी डेविड ऑस्टिन ने इस गुलाब की खुशबू का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि इस जूलियट रोज की खुशबू मद्धम है और ये किसी परफ्यूम की तरह ही महसूस होती है। ये खुशबू सभी लोगों को पसंद आई है। यही सबसे बड़ी वजह है कि इसके इतने महंगे दाम में इसकी खुशबू की भी मुख्य भूमिका है।

Recent Posts