ऊंट पर बैठकर लेडी हेल्थ वर्कर वैक्सीन लगाने पहुंची, स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर की फ़ोटो

Published by
Lady health worker

पूरे देश में कोरोनावायरस तथा उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। गांव-गांव तक वैक्सिंग को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार के बड़े अभियान चला चुकी हैं। उन सारे अभियानों में से एक हैं “हर घर दस्तक”। इसमें गांव में लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इस अभियान के अंतर्गत ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडवीया ने दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें से एक महिला हेल्थ वर्कर ऊंट पर बैठ कर ही राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में पहुंचती है। वहीं अगर दूसरी तस्वीर में देखा जाए तो वह हेल्थ वर्कर वहां पर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाते हुए दिख रही है।


इतनी मामले सिर्फ 24 घंटे में सामने आए

अगर हम देश में कोरोनावायरस के आंकड़े की बात करें तो वह एक बार फिर से हमें डराने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 6650 नए केस मिले हैं। जबकि 7051 मरीज ही ठीक हुए हैं। इसके अलावा भी बीते 1 दिन के दौरान ही कोरोनावायरस के कारण से 374 लोगों की जानें चली गई हैं। देश में वहीं पर ओमिक्रोन के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं तथा इस नए वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 358 हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया.


इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के नए कारनामों को पूरा किए जाने पर इसके लिए बधाई हो। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक भागीदारी के प्रयासों से ही भारत की 60 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी को वैक्सीनेट पूरी तरह से कर दिया गया है। उससे पहले भी दिसंबर महीने की शुरुआत में 5 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि अब देश की 50 प्रतिशत आबादी फुली वैक्सीनेट हो चुकी है। जबकि 85 प्रतिशत आबादी को एक डोज लग चुका है।

Share
Published by

Recent Posts