Apple AirPods: आज की दौड़ती भागती जिंदगी में अक्सर ही हम सबमें कन्सन्ट्रेशन का अभाव रहता है । इतनी चीजें दिमाग में रहती हैं कि कहीं कोई एक चीज रख देते हैं और उसका ध्यान ही नहीं आता । हम उस चीज को ढूंढते रहते हैं । ऐसा छोटी छोटी चीजों को लेकर होता है । अब ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर न सिर्फ आप चौंक जाएंगे बल्कि बेहद हैरान भी होंगे ।
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति दवा समझकर एयरपॉड ही निगल जाए । यही नहीं आपको विश्वास करना भी मुश्किल होगा कि दवा समझकर निगला गया एयरपॉड पेट मे जाकर बजने लगा । है न हैरानी की बात पर ये सच है और ऐसा एक महिला के साथ हुआ है । आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-
इस पोस्ट में
यह अजीबोगरीब हादसा एक महिला के साथ हुआ है जो अमेरिका के मैसाच्युसेट्स की रहने वाली है । महिला ने बताया कि एक दिन उसे सिरदर्द हो रहा था जब सिरदर्द कम नहीं हुआ तो उसने सिरदर्द की दवा (आइबूप्रोफेन) लेने की सोची। कार्ली बी. नामक महिला ने बताया कि वह अपने बेड पर बैठी थी और उसके हाथ में एयर पॉड थे । अब जिसके पास एपल से जुड़ा कोई भी प्रोडक्ट होता है वो महंगे होने की वजह से उसे काफी संभालकर रखता है सो महिला भी एक हाथ में सिरदर्द की दवा लिए हुए थी जबकि दूसरे हाथ में एयर पॉड्स थे ।
मैसाच्युसेट्स की रहने वाली 27 वर्षीय महिला कार्ली बी. ने बताया कि दवाई जैसे दिखने वाले एयर पॉड को उसने दवा समझकर निगल लिया । सिरदर्द की दवा उसके बाएं हाथ में थी जबकि उसने ध्यान ही नहीं दिया कि वो जो चीज खा रही है वह दवाई नहीं बल्कि एपल के एयर पॉड हैं । महिला ने यह घटना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि वह बेड पर बैठी थी और उसे सिरदर्द हो रहा था ।
ऐसे में उसने सिरदर्द की दवा ली और पानी की बोतल उठाई । उसने दवा के धोखे में एयर पॉड ही निगल लिया । महिला ने बताया कि तब उसे इसका कोई ध्यान ही नहीं रहा कि उसने क्या कर डाला है ।
दवाई की जगह एपल एयर पॉड्स खा लेने वाली महिला कार्ली बी. की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उसने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया। महिला ने लिखा कि उन्हें अहसास ही नहीं था कि उन्होंने दवाई की जगह एयर पॉड्स निगल लिया है ।
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
आखिरकार ढाई फीट के Azim Mansoori की हुई शादी, 3 फीट की दुल्हनिया से किया निकाह
मेसाचुसेट्स की रहने वाली 27 वर्षीय कार्ली बी. ने अपने साथ घटी इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एयर पॉडस निगल जाने के बाद भी उसे ऐसा नहीं लगा कि कुछ गड़बड़ हुई है। महिला ने बताया कि उसे पता तब चला जब उसे उसका एयर पॉडस नहीं मिल रहा था । उसने जब एपल फाइंड डिवाइस के माध्यम से फाइंड माय एयर पॉड म्यूजिक चलाया तब उसे हैरत हुई कि इसका म्यूजिक और कहीं से नहीं बल्कि उसके पेट से ही बजने लगा ।
2 दिन बाद जब फिर से उसने ये फाइंड माय एयर पॉड के माध्यम से इयर बड्स खोजने की कोशिश की तो एयर पॉड बन्द बताने लगा ।
महिला ने बताया कि जब उसके पेट में दर्द रहने लगा तो उसे आशंका हुई कि पेट में कुछ खराबी तो नहीं आ गयी ऐसे में उसने जाकर एक्सरे करवाया। एक्सरे में पता चला कि उसका खोया हुआ एयर पॉड और कहीं नहीं बल्कि उसके पेट में ही है । बता दें कि अब महिला के पेट से एयर पॉडस निकाल दिया गया है ।