Categories: News

महिला ने KFC से ऑर्डर किया सैंडविच, अंदर निकले 43 हजार रुपये, जानिए अब महिला की क्यों हो रही तारीफ

Published by
KFC

KFC: आजकल ऑनलाइन आर्डर करना लोगों की रोजमर्रा की आदतों में शुमार हो गया है । घरेलू जरूरत की छोटी-मोटी चीजें हों या फिर अपना मनपसंद खाना , लोग बस एक क्लिक में अपनी मनपसंद चीज मंगवा लेते हैं । पर क्या हो कि आपने ऑनलाइन आर्डर करके खाना या कुछ भी मंगाया हो और अंदर आपको काफी सारे पैसे रखे मिल जाएं । शायद आप देखकर फूले नहीं समायेंगे ।

कुछ ऐसा ही वाकया हाल ही में एक महिला के साथ भी हुआ जब उसने एक रेस्टोरेंट से अपने लिए सैंडविच मंगाया लेकिन KFC से टेक अवे बैग में आये आर्डर को जब महिला ने खोला तो उसे सैंडविच के अलावा उसमें 543 डॉलर (करीब 44 हजार रुपये) रखे मिले । महिला के साथ हुई इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर की जा रही है ।

KFC से चिकन सैंडविच किया था आर्डर

KFC

अमेरिका के जॉर्जिया शहर की रहने वाली महिला ज़ोआने ओलिवर ने KFC से चिकन सैंडविच ऑर्डर किया था । वह अपना चिकन सैंडविच केएफसी के टेक अवे बैग में रखकर घर ले जा रहीं थीं । कर्ज में डूबी ओलिवर उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्होंने अपना पैकेट खोला । उनकी हैरानी की उस वक्त सीमा नहीं रही जब बैग में सैंडविच के अलावा करीब 44 हजार रुपये भी रखे मिले । एक पल को तो ओलियर विश्वास ही नहीं कर पायीं कि उन्हें इतने सारे रुपये मिल गए ।

महिला ने वापस कर दिए रुपये

KFC

डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया की रहने वाली ओलियर हालांकि कर्ज में डूबी हुईं थीं लेकिन जैसे ही उन्होंने लंच में पैकेट खोलकर सैंडविच खाना शुरू किया उन्हें पैकेट के अंदर एक लिफाफा रखा हुआ मिला जिसमें 543 डॉलर रखे हुए थे । हालांकि महिला कर्ज में डूबी हुई थी लेकिन तब भी उसने वो पैसे वापस कर दिए । रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही उन्हें पैकेट के अंदर पैसे रखे हुए मिले उन्होंने नोट गिनने शुरू किए।

पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं

4 साल की उम्र में शादी और 8 साल में हो गया तलाक, यूपी की ये बच्ची है दुनिया की सबसे कम उम्र की तलाकशुदा लड़की

बाद में उन्होंने पैकेट में वापस नोट रख दिये और पुलिस को फोन किया । फोन में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इतने सारे पैसों से वह अपना कर्ज भी चुका सकती थीं या शॉपिंग के लिए भी जा सकती थीं या फिर अपनी कार की टँकी भी फुल करवा सकती थीं ।

पुलिस भी कर रही महिला की तारीफ

KFC

जिस महिला ओलिवर के साथ यह घटना हुई उन्होंने WSB टीवी से बातचीत में कहा कि उन्हें अंदेशा हो गया था कि किसी कर्मचारी की गलती से पैसे आ गए हैं । इसीलिए उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया । वहीं जैक्सन पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि केएफसी के कर्मचारियों की गलती से कम्पनी की डिपाजिट राशि महिला के सैंडविच आर्डर के साथ चली गयी थी।

बता दें कि इसके लिए जैक्सन पुलिस ने ज़ोआने ओलिवर की ईमानदारी की तारीफ भी की है । पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट करके महिला को थैंक्स कहा । साथ ही पुलिस ने कहा कि ओलिवर ने नेक काम तो किया ही साथ मे रेस्टोरेंट के मैनेजर की नौकरी भी बचा ली । बता दें कि ज़ोआने ओलियर की ईमानदारी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी की जा रही है ।

Recent Posts