Categories: News

Indian अमीर आखिर क्यों छोड़ रहे देश..? इस वर्ष 8 हजार सुपर रिच विदेश में हो सकते हैं शिफ्ट

Published by

Indian: दूसरे देशों में जाकर बस रहे, भारतीय अमीरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक रिपोर्ट का यह अनुमान है कि इस साल 2022 में तकरीबन आठ हजार सुपर रिच लोग भारत छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस सकते हैं। हेनले ग्लोबल सिटीजन की इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत में कड़े कर नियमों तथा रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत देशों के पासपोर्ट की इच्छा के चलते ये ट्रेंड बढ़ रहा है।

Indian


वहीं पर टेक्नोलॉजी की दुनिया में उभर रहे नए उद्यमी तेजी से वैश्विक व्यापार तथा निवेश के अवसरों तक पहुंचने के लिए दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं। हेनले ग्लोबल विश्व स्तर पर निजी धन तथा निवेश प्रवासन प्रवृत्तियों को ट्रैक करता है।

बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाएं भी है वजह



इसके अलावा भी परिवार के लिए बेहतर शैक्षिक तथा स्वास्थ्य सुविधाओं सहित उच्च जीवन स्तर की बढ़ती मांग भी बड़ी वजह है। कोविड-19 में यह मांग ज्यादा बढ़ी है। खेतान एंड कंपनी के पार्टनर बिजली अजिंकी ने यह कहा कि तेजी से कड़े टैक्स रेजिडेंसी नियम (2020 एवं 2021 में पेश किए गए) एचएनडब्ल्यूआई के लिए व्यक्तिगत काला धन दरों में कोई राहत नहीं है। इसके साथ ही वीजा-मुक्त यात्रा की इच्छा भी इसकी वजह से है।

Indian

रिपोर्ट में यह भी कहा गया



रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले वर्षों में देश के अमेरिकी डालर करोड़पति हो तथा अरबपतियों की संख्या यूरोपीय देशों की तुलना में बढ़ेगी। अगले 10 वर्षों के बारे में बताते हुए यह कहा गया कि भारत में 80 फ़ीसदी की वृद्धि होगी। जबकि अमेरिका में केवल 20 फ़ीसदी तथा फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूके में 10 फ़ीसदी की वृद्धि होगी।


8 हजार अंतर देखने को मिला…



चूंकि इस साल भारत से दूसरे देशों में जाने वाले तथा दूसरे देशों से आकर यहां बसने वाले अमेरिकी डॉलर अरबपतियों की संख्या में आठ हजार का अंतर देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार भारत में आकर रहने वाले सुपर रिच लोगों की संख्या यहां से जाने वालों की संख्या में कम है। चूंकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में हर साल करोड़ पतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसीलिए इसको लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जीवन स्तर में सुधार होने के बाद Indian में समृद्ध व्यक्तियों की वापसी बढ़ेगी



वहीं पर रिपोर्ट में इस बात की भी उम्मीद जताई गई है कि भारत का जीवन स्तर और भी बेहतर होने के बाद से Indian में समृद्ध व्यक्तियों की वापसी बढ़ेगी। न्यू वर्ल्ड वेल्थ में अनुसंधान प्रमुख एंड्रयू एमोइल्स ने यह कहा कि 2031 तक high net worth individuals (एचएनडब्ल्यूआई) की आबादी में 80 फ़ीसदी की वृद्धि होगी। जो इसी दौरान भारत को दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ते धन बाजारों में से एक बना देगा। इसे विशेष रूप से स्थानीय वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य देखभाल तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में मजबूत विकास से तेजी मिलेगी।

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया

“फौज में जिसे आना है आये” कहने वाले मंत्री V K Singh की लग गयी क्लास, लोग बोले- आप 62 की उम्र में नौकरी बढ़वाने कोर्ट क्यों गए थे

यहां कर रहे पलायन ज्यादातर Indian


Indian के लिए, दुबई, और यूरोपीय देश सबसे प्रमुख विकल्प है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए सिंगापुर सबसे पसंदीदा है। जबकि मजबूत कानून प्रणाली तथा विश्व स्तरीय वित्तीय सलाहकारों की उपलब्धता की वजह से पारिवारिक कल्याण स्थापित करने के लिए दुबई बेहतर विकल्प माना जा रहा है। वहीं पर यूरोप तथा विशेष रूप से भूमध्यसागरीय देशों जैसे पुर्तगाल, माल्टा तथा ग्रीस की तरफ रुख करने वालों की संख्या भी काफी है।




Recent Posts