BJP President: दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी और इस वक्त केंद्र सहित कई राज्यों में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी अब बड़े बदलाव के मूड में दिख रही है । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी बड़े संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी में है । बता दें कि पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल इसी माह 20 जनवरी को पूरा हो रहा है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व बड़े फेरबदल की तैयारी में है और अगले पार्टी अध्यक्ष के रूप में कई नामों पर विचार कर रहा है।
इस पोस्ट में
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अगले पार्टी अध्यक्ष को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है । इसी साल राजस्थान सहित 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के अलावा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेतृत्व रणनीति तैयार कर रहा है । सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा के बाद अगले भाजपा अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व कई नामों पर विचार कर रहा है हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व जेपी नड्डा को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दूसरी पारी खेलने का मौका दे सकता है ।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का पार्टी अध्यक्ष के रूप के सफल कार्यकाल रहा है जो कि 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान नड्डा को ही पार्टी अध्यक्ष बनाए रखेगा ।
अगले पार्टी अध्यक्ष के नाम पर विचार विमर्श से लेकर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक इसी महीने होनी है । अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कई नामों पर विचार किया जा सकता है जिसके बाद अगले नाम की घोषणा की जा सकती है । हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी बैठक में नड्डा के उत्तराधिकारी के रूप में किन किन नामों पर विचार किया जायेगा।
भाजपा हाई कमान अगले पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिन नामों पर विचार विमर्श कर सकता है उनमें से एक पूर्व पेट्रोलियम मंत्री और वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान हैं । इसी साल देश के उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में चुनाव होने हैं जिसको लेकर पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी । बता दें कि जेपी नड्डा का सभी राज्यों की पार्टी इकाइयों के साथ अच्छा तालमेल रहा है वहीं बीजेपी उनके उत्तराधिकारी के रूप के भी कुछ ऐसे ही नेता की तलाश में है । बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पीएम मोदी के विश्वसनीय हैं ।
मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया था जो वो अभी खुला घूम रहा है
योगी सरकार दे रही फ्री में साइकिल, जानिए कौन होगा पात्र और कैसे करें आवेदन
पार्टी के लिए कई बार अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी अगले पार्टी अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं । इसी साल राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी नेतृत्व उन पर दांव लगा सकता है । बता दें कि पिछले पार्टी अध्यक्ष चुनावों में भी भूपेंद्र यादव इस पद के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल थे ।
साल 2023 बीजेपी सहित कई पार्टियों के लिए अहम रहने वाला है । इस साल मध्य प्रदेश,राजस्थान,त्रिपुरा,मेघालय,नागालैंड,कर्नाटक,छत्तीसगढ़,मिजोरम,तेलंगाना में चुनाव होने हैं । इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी इसी साल चुनाव हो सकते हैं । ऐसे में पार्टी नेतृत्व जेपी नड्डा को दोबारा कमान सौंप सकती है। बता दें कि पार्टी संविधान के अनुसार एक व्यक्ति लगातार 2 कार्यकाल पूरे कर सकता है । साल 2014 में पार्टी के संविधान में फेरबदल कर तत्कालीन अध्यक्ष नितिन गडकरी को दूसरा कार्यकाल सौंपा गया था ।