No-fly zone: अक्सर ही हम सब आए दिन आसमान में उड़ते प्लेन को देखते होंगे, हममें से कई लोगों ने हवाई जहाज में सफर भी किया होगा। ऐसे में आए दिन उड़ते इन जहाजों को देखकर हमारे मन में कई तरह के सवाल उठते होंगे। हम सोचते होंगे कि इन जहाजों का रूट कैसे तय होता होगा और ये प्लेन क्या किसी भी क्षेत्र में और कहीं भी उड़ान भर सकते हैं ?
तो आपको बता दें कि भले ही आसमान में कोई ट्रैफिक सिपाही न हो पर प्लेन किस जगह से उड़ सकता है और किस जगह से नहीं इस पर सख्त नियम बने हैं । आइए जानते हैं दुनिया में ऐसी कौन सी जगहें हैं जिनके ऊपर से कोई भी प्लेन उड़ान नहीं भर सकता।
इस पोस्ट में
हाल ही में दुनिया के महान फुटबालर लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीनी टीम ने फीफा विश्वकप–2022 का खिताब अपने नाम किया है । इसी के साथ इस स्टार प्लेयर ने कई रिकार्ड भी बनाए हैं। बता दें कि दुनियाभर में मेस्सी के चाहने वाले हैं और यह स्टार प्लेयर सबसे लोकप्रिय प्लेयर्स में से एक है । यही नहीं बार्सिलोना का यह फुटबालर दुनिया का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसके घर के ऊपर से कोई भी प्लेन उड़ान नहीं भर सकता । अगर आप सोचते हैं कि मेसी एक सेलिब्रिटी हैं जिस वजह से उनका घर नो फ्लाई जोन घोषित है तो ऐसा नहीं है ।
बता दें कि मेसी बार्सिलोना में जिस गावा इलाके में रहते हैं वह पूरा एरिया पर्यावरण के लिहाज से नो फ्लाई जोन घोषित है । यही वजह है कि मेसी के घर के ऊपर से भी कोई प्लेन नहीं गुजर सकता ।
भारत के पड़ोस में स्थित तिब्बत एक खूबसूरत देश है जहां ऊंचे ऊंचे पहाड़ों,प्राकृतिक विविधताओं से इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं । यह क्षेत्र दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिना जाता है जिसकी ऊंचाई करीब 16 हजार फीट है। ऐसे में इस एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और कोई भी पायलट प्लेन को यहां से गुजारने से बचता है । हालांकि कुछ व्यवसायिक उड़ानों को यहां से गुजरने की अनुमति है पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम ही प्लेन इस क्षेत्र से गुजरते हैं ।
भारत में स्थित ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत स्मारकों में से एक है और यह यूनेस्को द्वारा विश्व ऐतिहासिक धरोवर की लिस्ट में शामिल है । दुनिया के कोने कोने से सैलानी इसकी खूबसूरती निहारने आते हैं और यही वजह है कि दुनिया भर में मशहूर ताज महल को सरकार संरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती । ऐसे में आपको बता दें कि ताजमहल के ऊपर से सरकार ने 2006 से कोई भी प्लेन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई हुई है ।
माचू पिचू दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में गिनी जाती है जहां घूमने का सपना दुनिया भर के पर्यटकों का होता है । पेरु में स्थित माचू पिचू ऐतिहासिक दृष्टि से एक खूबसूरत स्थल है जो कि पृथ्वी से काफी ऊंचाई पर स्थित है । आपको बता दें कि इस खूबसूरत स्थल को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए इस जगह के उपर से प्लेन उड़ाने की मनाही है । पर्यावरण के लिहाज से यहां कई तरह के जीव जंतु ,वनस्पति पाए जाते हैं ऐसे में अगर कोई प्लेन इस जगह पर क्रैश हो जाता है तो यहां के इकोसिस्टम को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसी वजह से यहां प्लेन उड़ाने की पाबंदी है ।
CID के दया असल जीवन भी इतने दरवाजे तोड़े हैं, देखिए पूरी बात | CID DAYA
सऊदी अरब के हाथों बिकने वाली है WWE? कंपनी मालिक के इस्तीफे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म
दुनियाभर के मुसलमानों के आस्था का केंद्र मक्का नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है जहां कोई भी प्लेन उड़ान नहीं भर सकता। बता दें कि सऊदी अरब में मक्का के ऊपर से उड़ान भरने पर पाबंदी लगी है और नियम तोड़ने पर जुर्माने का भी प्रावधान है ।
अमेरिका स्थित डिज्नी वर्ल्ड ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है । टीवी में आने वाले डिज्नी वर्ल्ड की यादें किसी को भी बचपन में खींच लेती हैं । हालांकि सुरक्षा के लिहाज से अब कैलिफोर्निया स्थित इस एरिया के ऊपर से प्लेन उड़ाने की मनाही है । बता दें कि अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद से ही इस एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है । 2003 में इस कैलिफोर्निया और डिज्नी लैंड के 3000 फीट ऊंचाई तक प्लेन के उड़ाए जाने पर पाबंदी है ।