Categories: News

Whatsapp Server Down: व्हाट्सएप करने लगा काम, डेढ़ घण्टे ठप रहने के बाद फिर से हुआ शुरू, जानिए क्या कहा कम्पनी ने

Published by
Whatsapp Server Down

Whatsapp Server Down: दुनियाभर में मैसेंजिंग एप्प के रूप में पहली पसंद व्हाट्सएप अब ठीक हो गया है । करीब डेढ़ घण्टे ठप रहने के बाद कम्पनी ने एप्प को फिर से उपयोग करने लायक बना दिया है । मंगलवार दोपहर से ही व्हाट्सएप ठप हो जाने से लोग एक दूसरे को मैसेज नहीं कर पा रहे थे वहीं अब कम्पनी ने सर्वर में आई खराबी को दुरुस्त कर लिया है । बता दें कि दीवाली के अगले ही दिन मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे से भारत के कई शहरों में व्हाट्सएप डाउन हो गया था ।

अब आने जाने लगे हैं मैसेज

Whatsapp Server Down

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने सिस्टम में आई खराबी को ठीक कर लिया है । बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के सर्वर में अचानक खराबी आ जाने से यह एप्प काम नहीं कर रहा था। भारत के कई शहरों के लोग इस वजह से न तो मैसेज भेज पा रहे थे न ही रिसीव कर पा रहे थे । व्हाट्सएप के सर्वर में आई खराबी की वजह से बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भारत के कई शहरों में यह समस्या आई जिनमे से मुंबई, दिल्ली,कोलकाता, बेंगलुरु, कानपुर और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं । कहा तो ये भी जा रहा है कि व्हाट्सएप भारत ही नहीं करीब पूरी दुनिया में डेढ़ घण्टे तक डाउन रहा ।

भारत में व्हाट्सएप के हैं 48 करोड़ यूजर

Whatsapp Server Down

भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश का एक बड़ा हिस्सा इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है । बता दें कि भारत में व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 48 करोड़ है । वहीं मंगलवार को एप्प का सर्वर डाउन हो जाने से बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।

बता दें कि व्हाट्सएप न सिर्फ आम मैसेजिंग एप्प के रूप में आम लोगों की जिंदगी में घुला मिला है बल्कि भारत का कामकाजी वर्ग भी इस एप्प का इस्तेमाल लोगों से जुड़ने में करता है । बता दें कि कई लोग व्हाट्सएप से ही अपना कामकाज संभालते हैं । ऑफिस से लेकर हर क्षेत्र के लोग व्हाट्सएप में आई गड़बड़ी को लेकर परेशान रहे ।

कम्पनी ने कहा- हमें जानकारी है

Whatsapp Server Down

व्हाट्सएप की पैरेंट कम्पनी मेटा ने एप्प पर आई खराबी के विषय मे बयान जारी किया है । कम्पनी ने कहा है कि उन्हें व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की जानकारी है और वह गड़बड़ियों को ठीक करने में लगे हुए हैं । कम्पनी ने कहा कि जल्द ही एप्प पहले जैसा काम करने लगेगा । बता दें कि करीब डेढ़ घण्टे तक ठप रहने के बाद अब व्हाट्सएप फिर से काम करने लगा है और मैसेज आने जाने लगे हैं ।

इसलिए हुआ सर्वर डाउन

Whatsapp Server Down

इस साइकिल का 3 पैडल चला लिए तो मिलेगा 1 लाख रुपया देखिए डांसिंग साइकिल और ब्रेन साइकिल

बिजली के बिल से हैं परेशान तो आजमाएं ये तरीका, इस धांसू जुगाड़ से बेहद कम हो जाएगा बिल

हालांकि कम्पनी ने अभी ये नहीं बताया कि सर्वर ठप होने का क्या कारण है लेकिन कम्पनी ने कहा है कि वह सिस्टम को ठीक करने और व्हाट्सएप को रिस्टोर करने में लगे हैं । हालांकि जानकारों की मानें तो व्हाट्सएप डाउन होने का कारण इसके सर्वर में एकाएक पड़े भार की वजह से है । हालांकि लोगों का कहना है कि यह बहुत देर तक खराबी नहीं रहेगी और कम्पनी जल्द ही एप्प को फिर से मैसेज भेजने और स्वीकार करने लायक बना देगी ।

व्हाट्सएप पहले भी हो चुका है ठप

Whatsapp Server Down

यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप डाउन हुआ हो । सर्वर पर एकाएक पड़ने वाले भार और सिस्टम में आई खराबियों की वजह से यह एप्प पहले भी डाउन हो चुका है । बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप फेसबुक में आई खराबी के चलते डाउन हो गया था । हालांकि बाद में यह फिर से नॉर्मल हो गया था ।

Recent Posts