Categories: News

Whatsapp Hacks: कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही? तुरंत चेक करले ये सेटिंग, कोई और पढ़ सकता है आपकी चैट्स

Published by
Whatsapp Hacks


Whatsapp Hacks: आजकल कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर रहा हो। अगर आप भी whatsapp अकाउंट चलाते हैं, आपको भी यह परेशानी होती है कि कहीं आपका एकाउंट कोई और तो नहीं चला रहा है। तो आप यहां बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने whatsapp अकाउंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जो हर एक फोन में इंस्टॉल होता है। हम एक दूसरे को मैसेज करने से लेकर कॉल और वीडियो कॉल करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं इंपोर्टेंट डाटा सेंड करने से लेकर मीटिंग के लिए भी व्हाट्सएप पर इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान समय में व्हाट्सएप सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण जरूरत बन चुका है। इसलिए इस मैसेजिंग प्लेटफार्म को लेकर हमें सतर्क रहना अत्यंत ही आवश्यक है। कई बार यह भी होता है कि व्हाट्सएप को लोग हैक करके धोखाधड़ी कर अकाउंट से लाखों करोड़ों रुपए की रकम निकाल लेते हैं।

Whatsapp Hacks

वैसे तो अन्य सभी ऑनलाइन एप्लीकेशन की तरह ही व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के डाटा को सिक्योर रखने की कोशिश करता है। इस प्लेटफार्म पर एक बार में ही एक लॉगिन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसी सुविधाओं के साथ ही कई तरह के सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखा गया है। लेकिन फिर भी व्हाट्स एप के हैक होने की संभावना बनी ही रहती है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे , जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप दूसरे किसी डिवाइस में ऑपरेट हो रहा है या नहीं। साथ ही आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखने के प्रयास भी कर सकते हैं-

Whatsapp Hacks ऐसे चेक करें अपने व्हाट्सएप एक्टिविटी

Whatsapp Hacks

अगर अन्य कोई यूजर आपका व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है तो आपके व्हाट्सएप में एक्टिविटी जरूर हुई होगी। इसलिए जब भी आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें तो सबसे पहले आप अपने मैसेजेस को चेक करें। यह अवश्य देखें कि कोई मैसेज ऐसा भी है जो आपने नहीं भेजा है। आपने रिसीव नहीं किया है। अगर आप इस ऐसे कोई मैसेज को देखते हैं तो इसका अर्थ तो यह है कि आपका व्हाट्सएप अन्य कोई इस्तेमाल कर रहा है। ये आपकी फोन में आपकी डिवाइस लैपटॉप से ही मुमकिन है।

कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी चेक करें

यदि कोई यूज़र आपके व्हाट्सएप को हाईजैक करने का प्रयास कर रहा है तो वह सबसे पहले आपकी कांटेक्ट डिटेल को चेंज कर देगा आपके मोबाइल पर दाएं हिस्से में “वर्टिकल इलिप्सिस“ (राईट साइड में तीन डॉट पर) पर टैप करें। उस बाद सेटिंग्स में जाकर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें। उस बाद आप अपनी सभी जानकारी को एक बार फिर से रिव्यू व वेरिफाई भी अवश्य करें।

लास्ट एक्टिव सेशन को चेक करें

Whatsapp Hacks, शायद आपको मालूम नहीं होगा लेकिन आपका व्हाट्सएप आपको लास्ट एक्टिव सेशन की जानकारी भी देता है। अगर अन्य कोई यूज़र आपके व्हाट्सएप अकाउंट को इस्तेमाल कर रहा है तो आप का लास्ट एक्टिव सेशन आपको टाइम बता देगा। इसलिए आपको घर में किसी अन्य व्यक्ति से व्हाट्सएप अकाउंट से इसे चेक करना पड़ेगा। हालांकि व्हाट्सएप लास्ट एक्टिव टाइमिंग को हाइड करने का ऑप्शन भी अवेलेबल होता है। लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है और फिर भी आप का लास्ट एक्टिव सेशन शो नहीं हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप के व्हाट्सएप कोई हैक कर रहा है।

लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन की सहायता लें

Whatsapp Hacks

यदि आपका व्हाट्सएप एक अकाउंट अन्य किसी डिवाइस से साथ लिंक्ड है तो यह आपके अकाउंट में भी शो होता है। अगर आप कशमकश में हैं कि आपका व्हाट्सएप हैक तो नहीं है, आप लिंक्ड डिवाइस की सहायता से भी इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल पर, ऊपरी दाएं कोने में “वर्टिकल इलिप्सिस“ (राईट साइड में तीन डॉट) पर टैप करें। वहां पर आपको लिंक्ड डिवाइस का एक ऑप्शन नजर आएगा। आप उस पर क्लिक किजिए। यहां से आप किसी भी डिवाइस को आसानी से लिंक कर सकते हैं।

साथ ही, यह भी जान पाएंगे कि आपका व्हाट्सएप अकांउट किस-किस डिवाइस पर एक्टिव है या फिर लास्ट एक्टिव कब था। यह एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है, जिसकी सहायता से आप यह जान पाएंगे हैं कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे डिवाइस से लिंक्ड है या नहीं है।

जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा

मशहूर पाक सांसद Aamir Liaquat की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से खड़े हुए सवाल; नौकर ने खोले राज

Whatsapp Hacks आसान स्टेप्स से यूं करें सिक्योर

Whatsapp Hacks

अपने whatsapp अकांउट को सिक्योर करने के लिए आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप whatsapp अकाउंट ऊपर राईट साइड में तीन डॉट पर टैप करें। अब यहां से आप सेटिंग्स में जाकर अकांउट ऑप्शन पर क्लिक करें। यहीं आपको एक टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन नजर आएगा। इसे ऑन करें और यहां अपना एक पासवर्ड सेट करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी आपका व्हाट्सएप किसी अन्य डिवाइस पर लिंक होगा तो बिना पासवर्ड के कोई भी इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। सकती हैं।

इसका लाभ यह होगा कि जब भी आपका व्हाट्सएप किसी अन्य डिवाइस पर लिंक होगा तो सबसे पहले इस पासवर्ड को एक्सेस किए बिना वह ओपन नहीं होगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें जब भी व्हाट्सएप नंबर अन्य किसी डिवाइस पर ऑन होता है तो उस नंबर पर एक ओटीपी भी आता है। आप गलती से भी उस ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें।

Recent Posts