इस पोस्ट में
Vivek Bindra: इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ अपनी पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की थी और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. नोएडा पुलिस का यह कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ अपनी पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेक बिंद्रा यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक बड़े कारोबारी भी हैं. 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की थी और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
विवेक बिंद्रा पर यह आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी से जमकर मारपीट की. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी की जा रही है. डॉ विवेक बिंद्रा अपने आप को बिजनेस गुरू भी बताते हैं. उनके यूट्यूब पर कई चैनल भी हैं और वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुण भी सिखाते हैं.
Vivek Bindra के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 के क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर दिन बुधवार 2023 को ललित मानगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी. वो नोएडा में ही सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं. विवेक का अपनी पत्नी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.
भाजपा निति – मुंह में राम बगल में छुरी कब पाई कब रेती मुड़ी, Chunavi Chakka EP- 30
क्या पद्म पुरस्कारों को लौटाने का है अधिकार? जानें इस मनमानी पर सरकार का कदम
7 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे मेरे जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा जी से कुछ बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो फिर जीजा विवेक ने मेरी बहन को कमरे में बंद कर गाली- गलौज की. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर घाव हो गए.
इसके अलावा वैभव क्वात्रा ने बतलाया कि उसकी बहन यानिका को इतनी ज्यादा चोट लगी है कि उसे सुनाई देना भी बंद हो गया है. मारपीट के दौरान ही Vivek Bindra ने यानिका के बाल भी जोर-जोर से खींचे. सिर पर कुछ चोट लगने के बाद उसे चक्कर भी आने लगे. यानिका का इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक नाम के अस्पताल में चल रह है. इस मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया है. हम यह चाहते हैं कि पुलिस विवेक के खिलाफ काफी सख्त से सख्त कार्यवाही करे.