Categories: News

Viral Video: ‘मां से बड़ा नहीं कोई योद्धा’, बच्चों की रक्षा के गिद्ध से भिड़ गई मुर्गी, देखें वीडियो

Published by
Viral Video

Viral Video: इन दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हमें इस बात का अंदाजा होता होता है कि मां चाहे किसी इंसान की हो पशु की हो या पक्षी हो। लेकिन समय आने पर वह अपने बच्चों के लिए एक योद्धा का रूप धारण कर लेती है। और यह साबित कर दिया है एक मुर्गी ने। आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक मुर्गी अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद से अधिक ताकतवर पक्षी गिद्ध से भिड़ने से भी पीछे नहीं हटी। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस अफसर दीपांशु ने कैप्शन में लिखा है,‘एक मां से बड़ा योद्धा और कोई नहीं।’

Viral Video

Viral Video में ताकतवर गिद्ध से भिड़ गई मुर्गी

Viral Video

सिर्फ चंद सेकेंड का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। पक्षियों में सबसे ताकतवर खतरनाक और शिकारी पक्षी गिद्ध को ही माना जाता है। गिद्ध की तुलना में मुर्गी बहुत ही कमजोर और छोटा पक्षी है। लेकिन इस वीडियो में हमें नजर आ रहा है कि अपने बच्चों पर हमला होते देख कर कमजोर पहनाने वाली मुर्गी भी अपने से अधिक ताकतवर गिद्ध से भिड़ गई और अपने बच्चों को बचाया।

बच्चों के लिए जान पर खेल गई मां

Viral Video

ताकत और शातिर दिमाग दोनों में मुर्गी गिद्ध से बहुत ही पीछे हैं। किंतु, जब बात अपने बच्चों की जान और हिफाजत की आई तो मुर्गी ने अपने से ताकतवर विधि से लड़ने में भी पीछे हट नहीं की थी। इस वीडियो में हमें नजर आ रहा है कि जब गिद्ध मुर्गी के बच्चों की तरह आगे बढ़ा तो मुर्गी तुरंत ही एक्शन में आ गई और उसने गिद्ध पर हमला कर दिया। वहीं सामने गिद्ध ने इस अचानक हमले की कल्पना भी नहीं की थी और मुर्गी का आक्रमक रवैया देखकर वह पीछे हट गया।

मुर्गी के इस हमले के बाद गिद्ध कोने में जाकर बैठ गया। मुर्गी उस बाद अपने बच्चों को सलामत लेकर वहां से चली जाने लगी।

बच्चो से क्या क्या मगवांते है प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, देखिये?

हिजाब के बाद कर्नाटक में बाइबिल पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

  • युजर्स कर रहे हैं तारीफ
Viral Video

आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथी 13 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि,” मां तो मां होती है वह बहुत ही नरम दिल होती है लेकिन मौका आने पर वह यह नहीं देती कि सामने दुश्मन कितना ताकतवर है।”

Viral Video

Recent Posts