Viral Video: बिहार में चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । और इसी के साथ चलती ट्रेन में फोन चुराते पकड़े गए चोर को लटकाने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं । हाल ही में बेगूसराय में यात्री का खिड़की से फोन झपटते एक चोर का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लोगों ने पकड़ लिया था और चलती ट्रेन में खिड़की से लटका दिया था वहीं अब बिहार के ही एक अन्य जिले भागलपुर में ऐसी ही एक नई घटना सामने आई है ।
भागलपुर की इस घटना में फोन चुराकर भाग रहे चोर को स्टेशन की भीड़ ने पकड़ लिया और पहले तो उसे जमकर पीटा फिर बाद में उसे चलती ट्रेन में हाथ बांधकर लटका दिया । इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है ।
इस पोस्ट में
ताजा मामला भागलपुर के साहेबगंज रेलखंड के ममलखा स्टेशन का है । जहां जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन से एक व्यक्ति 10 हजार का मोबाइल यात्री से झपटकर भाग रहा था । इस बीच स्टेशन में मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे । स्टेशन में मौजूद भीड़ ने पहले तो चोर की जमकर पिटाई की उसके बाद उसके हाथ रेल कोच के गेट से बांध दिया । इस बीच जब ट्रेन चली तो चोर गेट से बंधा घिसटता रहा जबकि उसके पैर पटरी में पड़ी गिट्टी से घिसटते रहे ।
रेल यात्रियों ने चोर को इसी हालत में 3 किलोमीटर तक घसीटते ले गए इस बीच ट्रेन की रफ्तार 80 किमी/घण्टे की थी । जबकि चोर जान की भीख मांगता रहा । इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें चोर गेट से बंधा हुआ है और “भइया हाथ न छोड़ना वरना मर जाऊंगा…..”कहता नजर आ रहा है ।
जहां एक ओर चलती ट्रेन से बंधा चोर जान की भीख मांगता नजर आ रहा है तो वहीं ट्रेन में बैठे लोग उसका वीडियो बना रहे हैं । बताया जाता है कि चोर को इसी हालत में 3 किमी तक ले जाया गया और अगले स्टेशन में जब गाड़ी रुकी तब उसे पुलिस के हवाले किया गया ।
जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा
बॉलीवुड की रंगीन दुनिया छोड़कर एक्ट्रेस ने लिया सन्यास, अब मन्दिर में गा रही भजन
बिहार में यह पहला मामला नहीं है जब मोबाइल छीनकर भाग रहे किसी चोर को चलती ट्रेन से लटका दिया गया हो । अभी कुछ ही दिन पहले बेगूसराय से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खिड़की के पास बैठे यात्री से फोन झपटकर भाग रहे चोर को यात्री ने खिड़की के भीतर से पकड़ लिया था जिसके बाद उसे उसी हालत में खिड़की से लटका दिया गया था । इस घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था ।
बिहार के इन ताजा मामलों को देखें तो अब ट्रेन में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं । ट्रेन के रुकते ही चोर अपना शिकार तलाशते हैं और ट्रेन जैसे ही चलना शुरू करती है चोर खिड़की के पास बैठे यात्री से मोबाइल झपटकर भाग जाते हैं । बिहार में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं ।