Categories: News

Viral Video: बिहार में हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से लटक गया दूसरी क्लास का बच्चा, बाजार नहीं ले गई मां तो उठाया यह कदम

Published by
बाजार नहीं ले गई मां तो उठाया यह कदम (Viral Video)

Viral Video: बिहार के गोपालगंज के एक विद्यालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूसरी कक्षा के एक विद्यार्थी ने जरा सी बात पर ही 5 मंजिला इमारत के छत पर चढ़ गया और उससे लटकने लगा। जबकि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसी की मां ने उसे बाजार घुमाने लेकर नहीं गई।ये घटना नगर तथा थाना क्षेत्र के बंजारी रोड के पास ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय की है। लेकिन अभी इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।

आधे घंटे तक हॉस्टल की छत के ऊपर बड़े बाउंड्री वॉल से बच्चा लटका रहा



वहीं पर लगभग आधे घंटे तक हॉस्टल की छत के ऊपर बड़े बाउंड्री वॉल से बच्चा लटका रहा। Viral Video हालाकी विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत ही इसकी तहरीर पुलिस को दे दी जिसके पश्चात से पुलिस की सहायता से ही हॉस्टल की अध्यापको ने कड़ी मशक्कत के बाद विद्यार्थी को सकुशल बचा लिया। जबकि विद्यालय के प्रिंसिपल तथा हॉस्टल के प्रभारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मानिकपुर गांव का रहने वाले इस बच्चे की मां तथा मौसी मंगलवार को दोपहर में उससे मिलने हॉस्टल आई थी।

क्या हुआ रात में बच्चों के साथ, क्या Police ने लाठीचार्ज किया, Gorakhpur फर्जी कॉलेज मामला

 मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को लिया हिरासत में, जानिए क्या है वजह

बच्चे ने अपनी मां से बजार ले जाने की जिद


दरअसल वहीं पर बच्चे ने मां तथा अपनी मौसी से बाजार घुमाने की जिद की परंतु दोनों ने ये कहकर इंकार कर दिया कि बाजार में घूमने के बहाने हॉस्टल से निकलेगा और घर भाग जाएगा। यही वजह थी कि बच्चे को हॉस्टल से बाहर ले कर जाने से मना कर दिया। वहीं पर इसी के चलते बच्चे ने जिद पकड़ ली थी लेकिन तभी भी जब उसकी बात नहीं मानी गई तो हॉस्टल की छत पर चढ़ गया और कूद जाने की धमकियां भी देने लगा। उसकी मां तथा मौसी को लगा कि यह हमेशा की भांति जीत कर रहा है और उनकी जाने के पश्चात मान जाएगा।

Viral Video



Recent Posts