Categories: News

ITBP जवानों का दिखा जलवा; 15000 फीट की ऊंचाई पर किया योग,देखें वीडियो

Published by
ITBP

Viral Video: उत्तराखंड में ITBP (INDO-TEBTAN BORDER POLICE) के हिमवीर जवानों ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर योग करते हुए नए आयाम स्थापित किये हैं । यह योगाभ्यास आगामी योग दिवस के मद्देनजर किया गया है । बता दें कि भारत की पहल पर हर वर्ष सारी दुनिया मे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।

इसकी शुरुआत भारत सरकार की पहल पर 2015 से हुई थी। उत्तराखंड की हिमालय की चोटियों पर किये गए योगाभ्यास में ITBP के हिमवीर जवान शामिल हुए। बता दें कि 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर हिमालय की बर्फ से आच्छादित चोटियों पर योगाभ्यास में भाग लेना अत्यंत दुष्कर कार्य था जिसे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीर जवानों ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

वीडियो में दिखा हिमवीर जवानों का जलवा

समाचार एजेंसी ANI द्वारा बेहद मुश्किल क्षणों में हिमवीर जवानों द्वारा किये गए योगाभ्यास का वीडियो शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर Viral Video हो रहा है । वायरल होते इस वीडियो को देख कर हर कोई भारतीय जवानों के शौर्य की तारीफ कर रहा है ।

Viral Video

वीडियो में दिख रहा है कि ITBP के करीब 25 जवान हिमालय की बर्फ से लदी चोटी पर बैठकर विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास कर रहे हैं । 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर जिस जगह हिमवीर जवान योग करते दिख रहे हैं उसके चारों ओर बर्फ से आच्छादित चोटियां हैं ।

हिमवीर पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा

Viral Video

ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने इतनी ऊंचाई पर इस तरह की एक्टिविटी की हो, वह इससे पहले भी कई बार इस तरह के कारनामे कर चुके हैं । बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8 वें संस्करण के लिए ITBP के हिमवीर जवानों का जो वीडियो शेयर किया गया है उस तरह के जवानों के करतब दिखाते वीडियो ITBP ने पहले भी साझा किए हैं । भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान इस तरह के कारनामे करते रहते हैं ।

160 साल पुराने इस हारमोनियम से दादा जो धुन निकालते हैं और उस पे जो दादी सुर छेड़ती हैं…

Nykaa और Paytm जैसी इंटरनेट कंपनियों के शेयर नहीं खरीदना चाहते हैं Zerodha के निखिल कामत, इस आधार पर तय करते हैं वैल्यू

भारत-चीन सीमा पर बर्फीली चोटियों पर रहती है ITBP की तैनाती

Viral Video

भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों की तैनाती भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर की जाती है । लद्दाख के काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक 3488 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा पर ITBP के जवान देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं । बता दें कि भारत-चीन सीमा रेखा प्रायः दुर्गम इलाकों से गुजरती है । कई सौ फीट ऊंची बर्फ से आच्छादित चोटियों जहां तापमान अक्सर शून्य से नीचे रहता है वहां ITBP के जवान मुस्तैदी से सीमा प्रहरी की भूमिका निभाते हैं ।

Recent Posts