Categories: News

viral video: बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ते हेलीकॉप्टर से लटककर लगाए पुलअप, वीडियो खूब वायरल हो रहा

Published by
viral video

viral video; अर्मेनिया की एक शख्स ने हैलीकॉप्टर से लटकते हुए पुल-अप करने का कारनामा करके दिखाया है। फिलहाल रोमन सारडियन नाम के एक शख्स ने हेलीकॉप्टर से लपककर 23 पुल-अप किए। जिसको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने खुद ही अपने social media account पर रोमन का यह video share किया है।

23 पुलअप एक मिनट में

कुछ लोगों को तो वर्क आउट का इतना ज्यादा शौक होता है और वह इसमें अपना काफी समय विविध आते हैं। आमतौर पर लोग जिम में या फिर अपने घरों में आराम से वर्कआउट करते हैं। लेकिन हेलीकॉप्टर पर लटककर कोई कसरत करता दिखें तो यह वाकई किसी को भी चौंका देगा। अर्मेनिया के रोमन का हेलीकॉप्टर से पुलअप करते हुए एक Video खूब वायरल हो गया है।

इस वीडियो में क्या है?

रोमन की इस viral video को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारिक Instagram handle से पोस्ट किया गया है। इस viral video में रोमन एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग स्लाइड क पकड़े हुए हैं, उसने जब उड़ान भरी। इसके बाद से उन्होंने विमान से हवा में लटकते हुए कुशलता से पुलअप किया।

65 साल की शीला बुआ क्यों मजबूर है, साइकिल से घर घर जाकर दूध बेचने

 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले- यूक्रेनी सेना अपने हाथ में ले ले सत्ता


Video uses को पसंद आया

Insta पर गिनीज रिकॉर्ड्स यह लिखा है कि एक मिनट में हेलीकॉप्टर से 23 पुलअप लगाकर रोमन सारडियन ने रिकॉर्ड बना दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार रोमन ने यह रिकॉर्ड पिछले 2 अक्टूबर को अर्मेनिया के यरेवन में हासिल किया था। वो कई बार रिकॉर्ड होल्डर भी रह चुके हैं। Share किए जाने के बाद से इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 82 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल यूजर्स ने भी इस वीडियो की खूब तारीफ की है।

viral video



Recent Posts