Viral News
Viral News: आप को पढ़कर बहुत हैरानी होगी लेकिन यह खबर बिल्कुल सच है पुलिस ने एक 14 साल के लड़के को अपने ही घर में कर कैद किया है। किंतु, पुलिस के इस प्रकार की एक्शन लेने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हुए हैं।
पुलिस ने 14 साल के एक स्कूली छात्र का फोटो शेयर कर दी है। दरअसल इस लड़के को शहर भर में बैन कर दिया गया है। इससे पहले भी कई मामलों में अपराधी पाएं जाने की वजह से पुलिस ने उसे कस्टडी में रखा था।
इस पोस्ट में
दरअसल पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर 14 साल के एक लड़के की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के वायरल होने की वजह भी बहुत बड़ी ही अजीब है। दरअसल इस 14 साल के छात्रों को शहर में बैन कर दिया है, यानी कि अब वह उस शहर से शहर में बाहर कहीं भी नजर नहीं आ सकता है। पुलिस ने इस 14 साल के लड़के की फोटो शेयर कर दी है। पुलिस के इस प्रकार के एक्शन लेने के बाद पुलिस की मंशा पर भी लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं।
Viral News सोशल मीडिया वायरल हो रहा यह मामला ब्रिटेन का है। इस लड़के की मां जिनका नाम केली इवांस है, उन्होंने कहा कि उनके 14 साल के बेटे की किलान को Attention-deficit/hyperactivity disorder है। यह बच्चों में होने वाली एक बहुत ही कॉमन न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है। इस बिमारी में उनके अंदर बिहेवियर चेंज होता रहता है। केली ने कहा कि कोर्ट ने Kidderminster घर से बाहर निकल कर शहर में जाने से मना कर दिया है।
कोर्ट के अनुसार उसकी वजह से स्थानीय लोगों को डिस्ट्रेस और हैरेसमेंट होता है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि किलन की फोटो और नाम भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कोर्ट के ऑर्डर के बाद ही पुलिस ने उसकी फोटो फेसबुक पर शेयर की थी। वहीं, Worcestershire के Stourport-on-Severn की रहनेवाली इवांस ने कहा कि उनके बच्चे का नाम पब्लिकली वायरल करने की वजह से उन्हें बुली और बेइज्जत किया जा रहा है।
इस 14 साल के छात्रों की इवांश ने कहा कि पिछले 3 दिनों से उनका बच्चा घर में है। वह बिल्कुल ही ठीक है और कुछ समय के लिए पुलिस भी उनके घर पर नहीं आई है। इससे पहले भी मजिस्ट्रेट की जांच में यह क्लियर हो चुका था किथ्रेटनिंग बिहेवियर, एंटी सोशल बिहेवियर बिहेवियर और ऑनलाइन ऐप यूज में कीलन पर आरोप सिद्ध हुआ था। इसलिए अगले 3 साल के समय के लिए किसी फैमिली मेंबर के साथ ही वह पब्लिक प्लेस में जा सकता है, वह भी कम से कम 3 लोगों के ग्रुप में।
लड़के और भाई की चाह में ‘वीना’ बन गई ‘वीनस’, चार महीने से चल रहीं थीं दवाइयां, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन
फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी
यह लड़का जिसका नाम कीलन है उसे पुलिस की कस्टडी में रखा गया था। वैसे कानून के मुताबिक पुलिस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया या पब्लिक जगहों पर वायरल नहीं कर सकती है। लेकिन बावजूद इस कानून के पुलिस ने इस लड़के की फोटो वायरल कर दी। इस बात की जानकारी जब सोशल सर्विसेज को मिली तो West Mercia के लोगों ने पुलिस को फोन किया और इस बात की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने माफी तो मांग ली थी, लेकिन 45 मिनट बाद उन्होंने दोबारा से वही पोस्ट शेयर की थी। उस बाद किलन की फोटो को हटाने के लिए उस की मां इवांस ने भी पुलिस से रिक्वेस्ट की थी।