Funny Jokes: कर्मचारी ने कहा सर बारिश हो रही है आऊ या ना आऊं, फिर ऐसा क्या कहा बॉस ने कर्मचारी तुरंत पहुंच गया दफ्तर..

Published by
Funny Jokes

हंसना जरूरी होता है सेहत के लिए

Funny Jokes: मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में हंसना-मुस्कुराना अहम भूमिका होते हैं जीवन को खुशहाल बनाने के लिए इसीलिए परेशानियों के बीच भी हमें हंसना चाहिए ऐसा माना गया है कि हंसने से अपने आप बीमारियों का इलाज अपने आप ही हो जाता है क्योंकि जब हम हंसते हैं तो बस हमारे होठों पर स्माइल नहीं आती है बल्कि पूरी बॉडी एक सुखद का अनुभव प्राप्त करती है और हंसने से बहुत सारे फायदे होते हैं ब्लड प्रेशर कम होता है जो इंसान ज्यादा हंसता है उसको हार्ट अटैक का संभावना कम होता है,

कोई बीमार प्रसन्न हो उसको ज्यादा हंसाया जाए तो कुछ पल के लिए अपनी बीमारियों को वह भूल जाता है बहुत सी ऐसी चीजें होती है कि हंसना जिंदगी में बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है आजकल के समय में हर किसी का लाइफ इतना डिप्रेशन और इतना बिजी से भरा हुआ है किसी के पास टाइम ही नहीं है कि खुलकर हंसा जाए लेकिन जितना ज्यादा पैसा कमाना जरूरी है उतना ही ज्यादा हमारी सेहत ठीक रखना भी जरूरी है और सेहत को ठीक रखने के लिए हमें सबसे पहले हंसना चाहिए और हंसने के लिए तरह-तरह की चीजें होती है जिससे हंसा जा सकता है,

सबसे पहला चीज आता है कॉमेडी करने से इंसान को हंसी भी आती है इसलिए आइए हम आपको कुछ चुटकुले बताते हैं जिनसे आप हंस सकते हैं और मुस्कुरा सकते हैं हंसना मुस्कुराना जिंदगी का एक बहुत ही अनोखा पल होता है और बहुत ही ज्यादा सुखद अनुभव प्राप्त होता है हंसने और मुस्कुराने से

Funny Jokes

आइए हंसने की कुछ वजह ढूंढते हैं

अगर हंसने का वजन उड़ा जाए तो वैसे तो बहुत सारे वजह हैं इस्माइल करने के लेकिन जोक्स एक ऐसा तरीका है जिससे किसी को भी हटाया जा सकता है तो आइए आज आपको जोक्स के जरिए हंसाते हैं

पति पत्नी बॉस Funny Jokes

  • कर्मचारी ने बॉस को फोन लगाया और कहा बॉस आज आना है कि नहीं आना है ऑफिस बॉस भी बहुत समझदार था बॉस ने कहा मुझसे बेज्जती करवानी है कि अपनी बीवी से बेज्जती करवानी है बस कर्मचारी बैग उठाया और निकल पड़ा दफ्तर

बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड Funny Jokes

  • बॉयफ्रेंड मैं तुम्हें अपना हर एक चीज शेयर करना चाहता हूं गर्लफ्रेंड ने कह दिया ठीक है चलो प्रॉपर्टी से शुरू करते हैं

पत्नी में कौन सी शक्ति होती है आइए हम आपको बताते हैं

  • पत्नी में वो शक्ति विराजमान होता
  • जिसके घूरने मात्र से ही
  • लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद मिलने लगता है
Funny Jokes

उसने मुझसे पूछा कि मुझे चाहोगे कब तक मैंने भी कह दिया जब तक मेरी पत्नी ना जाने तब तक

13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रही यूपी की यह लड़की! जानें आखिर क्यों हो रही वायरल..

हंसना होता है सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी

अच्छी सेहत के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है हंसने से ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ता है अन्य बहुत बीमारियां ऐसी हैं जो हंसने से नहीं बढ़ती हैं और ज्यादा हंसने वाले इंसान को बीमारियां भी कम होती हैं इसलिए हंसना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी माना गया है और हंसने के लिए जोक से ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है

Funny Jokes, लोग बेहद हंसने वाले को चाहे लोग कुछ भी समझे लेकिन बेहद हंसने वाले लोगों का स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा होता है और साथ ही साथ जो ज्यादा हंसते हैं उनका बीपी नहीं पड़ता है शुगर कंट्रोल रहता है हंसना हमारे जीवन का एक हिस्सा है और बीमारियों को दूर करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका भी है हंसने से बहुत सारी ऐसी बीमारियां होती हैं जो हमारे आसपास नहीं आ सकती हैं इसलिए हंसना बहुत जरूरी होता है और हंसने के लिए अनेक प्रकार के जोक होते हैं जिनके जरिए आप हंस सकते हैं

Recent Posts