VIDEO
video: एक पुल का उद्घाटन समारोह चल ही रहा था इसी बीच बहुत सारे लोग एक साथ उस पुल पर चढ़ गए. इसी दौरान पुल टूट भी गया और उस पर चढ़े लोग भी नीचे नाले में गिरने लगे.
इस पोस्ट में
एक पुल के उद्घाटन के लिए उस शहर के मेयर और दूसरे अधिकारी भी पहुंचे हुए थे. जब वे लोग एक साथ इस पुल पर चढ़े तभी यह पुल टूट गया और मेयर के साथ ही करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग नीचे नाले में गिर गए. इसका एक वायरल VIDEO भी सबके सामने आया है.
ये मामला मैक्सिको के क्वेर्निवाका का है. इस शहर के मेयर नदी के ऊपर बने हुए एक फुटब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने हुए इस पुल को फिर से तैयार किया गया था. वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से ही यह घटना घटित हुई है.
इस शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी भी 3 मीटर यानी करीब 10 फीट नीचे गहरे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए. Morelos राज्य के गर्वनर Cuauhtémoc Blanco ने कहा कि इस नाले में गिरनेवालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स भी शामिल थे. कई लोगों को अच्छी खासी चोट भी लगी है. जिसके बाद ही उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया.
ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा
Nokia के इस 5G Smartphone पर आपका दिल आ जायेगा, तगड़ी बैटरी के साथ सेक्सी डिजाइन, जानेंगे सबकुछ
रिपोर्ट के अनुसार, मेयर José Luis Urióstegui को भी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. उन्हें थोड़ी हल्की चोट आई थी और वह खतरे से बिल्कुल बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पुल की कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के एक साथ पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई.
इस घटना का एक वीडियो भी सबके सामने आया है, जिसमें कई लोग नाले में गिरते हुए नजर आ रहे हैं. उन लोगों को वहां से निकालने का काम भी जल्द ही चालू हो गया है.