Categories: News

हाथरस: बेटी की तमन्ना थी कि वो अपने ससुराल हेलीकाप्टर से जाए, पिता ने उनकी यह इच्छा की पूरी

Published by
हेलीकॉप्टर से विदाई

इस बेटी की यह तमन्ना थी कि वो अपने ससुराल हेलीकॉप्टर से जाएं, तथा दूल्हे का भी यही सपना था। जब बेटी को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया तो उसके सपने को पिता ने पूरा कर दिखाया। हालांकि प्रशासन ने भी हेलीपैड बनाकर इन लोगों का साथ दिया है। इसके साथ ही वहां पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया था। जब हेलीकॉप्टर हाथरस के गांव पर सारा की धरती पर उतरा, तो वहां पर देखने वालों की भीड़ लग गई।

यह मामला चंदपा थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव नगला खिरनी में महेंद्र सिंह रहते हैं। वो बिजली विभाग के क्लर्क है। हालांकि उनका बेटा विजेंद्र सिंह उर्फ बंटी इंजीनियर है। उसकी शादी 20 नवंबर को राजस्थान के पिपलाव भरतपुर निवासी दुर्गेश से हुई। वो राजा राम की बेटी हैं, जो पहले ही गांव के सरपंच रह चुके हैं। चूंकि दुर्गेश भी इंजीनियरिंग कर रही हैं। दुर्गेश और विजेंद्र का यह सपना था कि वह शादी के बाद हेलीकॉप्टर से गांव आए। उनका यह सपना दुर्गेश के पिता राजाराम ने पूरा किया। 21 नवंबर को उन्होंने किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर बेटी को विदा किया।

कई थानों की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिए रही तैनात

प्रशासन से गांव में हेलीकॉप्टर लाने की लिखित अनुमति ली गई थी। चूंकि प्रशासन ने ही हेलीपैड से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया था। कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए चंदपा कोतवाली प्रभारी भारत भूषण कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ वहां मौजूद थे।

Share
Published by

Recent Posts