Uttarakhand में कई ऐसे ही ली स्टेशन है जो सीक्रेट है। इन हिल स्टेशनों के बारे में बहुत ही कम टूरिस्टो को पता होता है तथा यहां भीड़ भाड़ भी कम होती हैं। गर्मियों में जहां पर एक तरफ नैनीताल, मसूरी वह कोश्यानी जैसे बहुत पापुलर हिल स्टेशन सैलानियों से भरे रहते हैं। वही यह हिडन हिल स्टेशन कम पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। जिस वजह से यहां आने वाले सैलानी यहां की खूबसूरत तथा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एवं इत्मीनान से आनंद लेते हैं।
इस पोस्ट में
आपको अगर प्राकृतिक की असली खूबसूरती देखनी हो तो कालाताल हिल स्टेशन जरूर घूमें। ये हिल स्टेशन चारों ओर से हरियाली तथा जंगलों से घिरा हुआ है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आप का मन मोह लेना तथा यह के मनमोहक नजारे आपके दिल में उतर जायेंगे। ये सूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। ये हिल स्टेशन मसूरी हाईवे पर मौजूद है। कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
अगर देहरादून से इस हिल स्टेशन की दूरी की बात की जाए तो यह लगभग 78 किमी है। दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर और चंबा से 12 किलोमीटर दूर है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं तथा कैंपिग का आनंद ले सकते हैं। इसी हिल स्टेशन में सैलानी पहाड़, घाटियां, नदियां, झरने और जंगल देख सकते हैं। आप अगर गर्मियों की छुट्टियों को किसी ऐसे ही ली स्टेशन पर बिताना चाहते हैं जहां पर शोर-शराबा कम होता था भीड़ भाड़ भी। तो आपके लिए ये हिल स्टेशन परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
इसी हिल स्टेशन में आप कोडाई जंगल में आप 5 से 6 किलोमीटर तक ट्रैकिंग कर सकते हैं। आसपास की पहाड़ियों तथा घाटी के अद्भुत दृश्य को निहार सकते हैं एवं फोटोग्राफी का भी लुप्त उठा सकते हैं। यहां पर जंगल में घूमने के लिए आपको जीप सफारी में मिल जाएगा। इस हिल स्टेशन में आप दोस्तों के साथ कैंपेनिंग भी कर सकते हैं तथा बोनफायर का मजा भी ले सकते हैं। कैंपिंग के दौरान यहां आप स्टार्गेजिंग नाइट का भी लुफ्त उठा सकते हैं। ताकि आपकी यात्रा और भी अधिक मजेदार और खास बन सके।
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
Ashram ही नहीं MX प्लेयर पर मौजूद हैं ये 5 वेब सीरीज जो लगाती हैं हॉटनेस का तड़का
Uttarakhand के बद्रीनाथ सबसे महत्वपूर्ण हिंदू धर्म में से एक है। बद्रीनाथ की ऊंचाई समुद्र तल से 3300 मीटर है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां पर चारों ओर वर्फ से घिरे पहाड़ आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। आप यहां पहुंच कर एक अनूठी भक्ति का एहसास करेंगे। ऊपर की ओर ढलान पर कुछ किलोमीटर की दूरी पर माधा गांव है। जिसके पहाड़ आपको लद्दाख याद दिलाएंगे। आपको यदि एडवेंचर पसंद है तो आप लवर 5500 मीटर की ऊंचाई पर मन पास जा सकते हैं।