Uttar Pradesh में राज्यसभा की खाली 11 सीटों पर मतदान होना है । राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने 11 में से 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं । मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए । उत्तर प्रदेश के विधान भवन के सेंट्रल हाल में पर्चा जमा करते हुए बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा भी पेश किया। सम्पत्ति का ब्यौरा पेश करते हुए प्रत्याशियों ने अपनी चल और अचल संपत्ति के बारे में शपथपत्र दिया ।
जहां शपथपत्र में अधिकतर प्रत्याशी करोड़पति हैं ,महंगे मकान और बंगले हैं वहीं यह देखना आश्चर्यजनक रहा कि किसी के पास भले ही करोड़ों की सम्पत्ति है लेकिन वाहन के नाम पर उनके पास एक साइकिल तक नहीं है । मेरठ के रहने वाले और Uttar Pradesh बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा पेश करते हुए शपथपत्र में कहा है कि उनके पास एक स्कूटर है जिसकी कीमत 4 हजार रुपया है । आइये एक नजर डालते हैं बीजेपी द्वारा घोषित राज्यसभा प्रत्याशियों द्वारा दिये गए सम्पत्ति के ब्यौरे पर ।
इस पोस्ट में
बुंदेलखंड क्षेत्र के रहने वाले और वहीं से राजनीति में सक्रियता रखने वाले बाबू राम निषाद योगी मंत्रिमंडल में पूर्व राज्यमंत्री रह चुके हैं । निषाद समुदाय को साधने के लिए बीजेपी ने बाबू राम निषाद को राज्यसभा भेजा है । बता दें कि बाबू राम निषाद के पास कुल सम्पत्ति 2,75,75,157 रुपये जबकि पत्नी नीतू निषाद के पास 29,98,908 रुपये की कुल घोषित सम्पत्ति है। अचल संपत्ति की बात करें तो बाबूराम के पास 1,64,53,00 रुपये जबकि पत्नी के नाम पर 70 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति है।
बता दें कि बाबू राम निषाद ने शपथपत्र में सम्पत्ति से अधिक कर्ज को दर्शाया है । उन्होंने अपने ऊपर 2 करोड़ 81 लाख 25 हजार का कर्ज दिखाया है । अचल संपत्ति में एक मकान लखनऊ जबकि दूसरा हमीरपुर में दर्शाया गया है । हमीरपुर में उनके पास 33262 हेक्टेयर कृषि भूमि है । जबकि हथियारों के नाम पर 20 हजार की दोनाली, 72 हजार की पिस्टल और 40 हजार की राइफल है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बाबू राम निषाद सुर्खियों में आये थे जब उनकी पत्नी ने वीडियो सन्देश द्वारा Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री से पति द्वारा उत्पीड़न की शिकायत कर न्याय मांगा था । गौरतलब है कि बाबू राम निषाद बीजेपी के पसंदीदा नेताओ में हैं और उन्हें अमित शाह और उमा भारती का करीबी माना जाता है।
भाजपा द्वारा घोषित राज्यसभा प्रत्याशियों में से दर्शना सिंह भी हैं । नामांकन दाखिल करते समय दर्शना सिंह ने अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है । हथियार और जेवरों की शौकीन दर्शना सिंह 6 लाख रुपयों की मालकिन हैं । उनके पास 20 लाख की इनोवा कार भी है । उनके पति और स्वंय उनके नाम लाइसेंसी हथियार हैं जबकि वह 54 लाख रुपये के जेवरात रखती हैं । इसके साथ ही 32 लाख रुपए की उनके नाम जमीन भी है ।
मेरठ निवासी और आयुर्वेदिक चिकित्सा करने वाले डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने नामांकन दाखिल करते समय अपने पास 4 हजार मूल्य का स्कूटर होने का दावा किया है । हालांकि उनकी पत्नी डॉ मधु बाजपेयी के पास 2 कारें हैं । लक्ष्मी कांत बाजपेयी के पास 36 लाख की चल व 1.21 करोड़ की अचल संपत्ति है । मोहनपुरी और नोएडा में उनके मकान भी हैं । वहीं उनकी पत्नी जो कि मेरठ कालेज से एसोसिएट प्रोफेसर पद से रिटायर हैं उनके पास 1.38 करोड़ की चल व 24 लाख की अचल संपत्ति है ।
पूर्व विधायक संगीता यादव ने शपथपत्र देते हुए घोषणा की है कि उनके और पति के पास कुल 8 करोड़ 97 लाख 72 हजार 31 रुपये की अचल संपत्ति है । फार्च्यूनर की मालकिन संगीता यादव के पास 49 लाख की चल सम्पत्ति जबकि उनके पति के पास लगभग 26 लाख की चल सम्पत्ति है । पति और पत्नी के पास कुल 4 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपये का कर्ज है ।
पूर्व विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल(RMD) की संपत्ति पिछले 5 वर्षों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है । शपथपत्र में दिए ब्यौरे के अनुसार राधा मोहन अग्रवाल के पास चल अचल सम्पत्ति के नाम पर कुल 6 करोड़ 94 लाख 17 हजार 53 रुपये हैं । इनमें से 2 करोड़ 3 लाख 84 हजार 9 रुपये की चल सम्पत्ति है । वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 5 लाख 57 हजार 184 रुपये की चल सम्पत्ति है । पति पत्नी के पास मिलाकर कुल 25 लाख के जेवर हैं जबकि इनके पास कोई वाहन नहीं है ।
इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना
Dinesh Karthik टिप्पणी पर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली निवासी डॉ के लक्ष्मण को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा टिकट दिया है । नामांकन भरते समय शपथपत्र में उन्होंने अपने पास 10 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का दावा किया है । उनके पास 1 करोड़ 32 लाख 7 हजार 9 48 रुपये की जबकि पत्नी के .उमा के पास 67 लाख 87 हजार 44 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो के लक्ष्मण के पास 6 करोड़ 87 लाख 25 हजार जबकि पत्नी के पास 1 करोड़ 61 लाख की अचल संपत्ति है । बता दें कि डॉ के लक्ष्मण एमएससी और पीएचडी डिग्री प्राप्त हैं।
वहीं बीजेपी से टिकट प्राप्त अन्य राज्यसभा उम्मीदवारों की बात करें तो मिथिलेश कुमार ने अपनी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ रुपये शपथपत्र में दर्शायी है जिसमे से 43 लाख की चल व 3.15 करोड़ की अचल संपत्ति है । बता दें कि शपथपत्र में इन्होंने अपने पास मात्र डेढ़ लाख नकदी होने का दावा किया है ।
वहीं Uttar Pradesh के बुलंदशहर के रहने वाले सुरेंद्र नागर के पास कुल चल सम्पत्ति 31.50 करोड़ है । बता दें कि करोड़ो की संपत्ति रखने वाले सुरेंद्र के पास न तो कोई कार है न मोटरसाइकिल न ही स्कूटर। उनके पास कोई जेवर भी नहीं है । हालांकि उनकी पत्नी के पास ढाई करोड़ से ज्यादा के जेवर हैं । उनके पास नकदी के नाम पर 44611 हजार रुपये हैं । बैंक में सुरेंद्र नागर के 31 लाख रुपये जमा हैं । जबकि इन्होंने 3.19 करोड़ निवेश कर रखे हैं । जबकि कर्ज की बात करें तो इनके पास करीब साढ़े 7 करोड़ का कर्ज है ।