Categories: News

uttar pradesh election: उत्तर प्रदेश चुनाव में सभी पार्टियां चलने लगी है अपने-अपने दांव

Published by

सभी पार्टियां साधने लगी है जीत बिंदु पर निशाना

चुनाव तारीख का ऐलान होते ही पार्टियों में नेताओं की पार्टी बदलने का दौर शुरू हो गया है। uttar pradesh election

uttar pradesh election: तारीख का ऐलान हो चुका है सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपना-अपना दांव खेल रहे हैं। एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की झड़ी लगी हुई है ।बीजेपी पार्टी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हाल ही में बीजेपी की पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं । उनके साथ अन्य बीजेपी मंत्री सपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी भी अपने तीर का जीत बिंदु पर निशाना साध रही है। प्रियंका गांधी ने 40 परसेंट महिलाओं की भागीदारी को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं । उन्होंने नारा दिया लड़की हूं, लड़ सकती हूं यह नारा बहुत फेमस और दमदार है जो देश की लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

uttar pradesh election उन्नाव रेप केस की पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट

उन्नाव केस पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट इससे सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं खुशी जाहिर

कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्नाव रेप पीड़िता की मां को उम्मीदवार बनाया गया है। uttar pradesh election उन्नाव केस (लड़की का बीजेपी विधायक द्वारा गैंग रेप किया गया था। पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गई और उसकी चाची और वकील का एक्सीडेंट करा दिया गया और पीड़िता को न्याय पाने के लिए पीड़िता और उसकी मां को सीएम आवास के सामने खुद को आग लगानी पड़ी लेकिन उन्होंने अपनी आवाज उठाना बंद नहीं किया)। प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने आवाज उठाई है तो वह कमजोर नहीं है। प्रियंका गांधी ने शादाब जाफर को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि- “हमारे प्रत्याशियों की सूची एक नया संदेश दे रही है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ है तो आपमें यह शक्ति है कि आप अपने हक के लिए लड़े।”

गजब का दिमाग लगाया है इंजीनियर साहेब ने रोड निचे और नाला ऊपर बनाया है

लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का अहम चेहरा रही, प्रियंका मौर्या का यह आरोप- टिकट के बदले मांगी घूस

लड़की हूं, लड़ सकती हूं , कांग्रेस का दमदार नारा

uttar pradesh election

प्रियंका गांधी ने कहा है कि – ” uttar pradesh election में कांग्रेस आपका समर्थन करेगी। आप राजनीति में आए और अपनी लड़ाई लड़े। हमारे उन्नाव की प्रत्याशी गैंगरेप पीड़िता की माता आशा सिंह जी हैं। वे चुनाव लड़ना चाहती है । हमने उन्हें मौका दिया है। इस सप्ताह के जरिए उनके पति की हत्या हुई। बेटी का बलात्कार हुआ ,एक्सीडेंट कराया। वही सत्ता अपने हाथों में लें। “आशा सिंह को चुनाव में कांग्रेस पार्टी में आने की खबर सुनकर लोगों ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। आशा देवी की 4 बेटियां और एक बेटा है। कोर्ट में सुनवाई के चलते उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया है । 1 नवंबर को प्रियंका ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का महिला मेनीफ्रेश टरुल जारी किया था । लड़की हूं, लड़ सकती हूं , के कैंपेन के तहत जारी किए गए। इस मेनीफ्रेश टरुल में वादा किया गया था कि 40 परसेंट महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा और कांग्रेस सरकार अपने वादे पर खरी उतरती दिख रही है।

Recent Posts