Categories: News

up election: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव 80 फ़ीसदी बनाम 20 फ़ीसदी का है

Published by

Uttar pradesh में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही नेता चलने लगे हिंदू मुसलमान के दाव पेंच

आ गया यूपी चुनाव में हिंदू मुसलमान का दांव पर

Uttar pradesh: आजकल की राजनीति शिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दे पर नहीं होती है। आजकल चुनाव हिंदू – मुस्लिम और मंदिर मस्जिद पर जीते जाते हैं और जब चुनाव उत्तर प्रदेश में हो तो मुद्दा तो सबसे पहले सबको पता होता है कि हिंदू- मुस्लिम मुख्य मुद्दा होगा। Uttar pradesh में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही नेता हिंदू मुस्लिम के दांव पेंच लगाने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों इशारों में कह दिया कि यह चुनाव 80 फ़ीसदी और 20 फ़ीसदी के बीच है और 20% बाले नकारात्मक तत्व उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे चाहे वह अपना सिर काट के थाली में सजा कर दें तो भी वह स्वीकार नहीं होगा।

योगी आदित्यनाथ ने दिए बयान

लखनऊ में आयोजित दूरदर्शन कॉन्क्लेव में योगी आदित्यनाथ से मुसलमान वोटर्स को लेकर सवाल पूछा तो योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि-

योगी ने कहा कि यह चुनाव 80 फ़ीसदी बनाम 20 फ़ीसदी का है।

Uttar pradesh ” हम लोग जब 2017 में सरकार में आए थे तो हमने एक चीज उस दिन तय कर ली थी कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ समय पर काम करेगी । हमने विकास योजनाओं का लाभ सबको दिया है विकास सबका किया है लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू विरोधी तत्व योगी मोदी को स्वीकार नहीं कर सकते। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि –” राष्ट्रवाद हम सबका संस्कार है अपने इस राष्ट्रवाद के मुद्दे से हम लोग कभी भी विचलित नहीं होंगे। दूसरा कोई भारत विरोधी तत्व और हिंदू विरोधी तत्व मोदी जी और योगी को कैसे स्वीकार कर लेगा, वह हमें कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। अपनी गर्दन काट कर के तस्करी में उनके सामने प्रस्तुत कर दूं तो भी वह मुझे कोसेगा ही। ऐसे तत्वों की हम परवाह नहीं करते हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने Uttar pradesh में 20 परसेंट और 80 परसेंट के बीच चुनाव को लेकर इशारों इशारों में ही कह दिया कि उन्हें 20 फ़ीसदी की कोई परवाह नहीं है उन्होंने 80 परसेंट को अपना समर्थक बताते हुए कहा कि-

” मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं जो गलतफहमी के शिकार हैं वे ही अपने आंकड़े प्रदेश में थोपने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चुनाव 80 बनाम 20 का होगा। 80 फ़ीसदी समर्थक एक तरफ होगा, 20 फ़ीसदी दूसरी तरफ होगा। मुझे लगता है कि 80 फ़ीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे और जबकि 20 फ़ीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता भाजपा की आएगी। भाजपा फिर ‘ सबका साथ सबका विकास’ के साथ के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी।”

सावधान ! कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए, डॉक्टर्स की लापरवाही से विकलांग पैदा हुवा बच्चा

 सालिम अली जिन्होंने अपने जीवन का आधे से अधिक समय पक्षियों के अध्ययन में लगा दिया।

सपा नेता ने कहा कि यह 80 बनाम 20 नहीं 85 बनाम 15 है

योगी आदित्यनाथ के Uttar pradesh में इस बयान को लेकर सपा के नेताओं ने हमला बोला है कि की याचना अच्छी बनाम बीच का नहीं बल्कि 85 बनाम 15 का होगा और सपा को वोट देंगे। अब तो जनता को सोचना चाहिए कि उन्हें हिंदू मुस्लिम के विवाद में पडना है या फिर अपनी संतानों के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जागरूकता के बारे में सोचना है। हिंदू मुस्लिम विवाद नेताओं के काम को आसान बनाता है लेकिन जनता के असल मुद्दे जब चुनावी मुद्दे नहीं बनते हैं तो यह जनता के लिए ही मुश्किल पैदा करते हैं।

Uttar pradesh

Recent Posts