Categories: News

Uttar Pradesh: सिर पर हाथ रखते ही निकल गया दूल्हे का विग, गुस्साई दुल्हन ने, वापस कर दी बारात

Published by
Uttar PradeshUttar Pradesh
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: आज के फैशन के दौर में हर कोई अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता है हर किसी का अलग-अलग तरीके का स्टेज बनाया जाता है लोगों का यह शौक होता है कि शादी में कुछ अलग करना होना चाहिए अब हम बात करते हैं उन्नाव जिले की शादी की उन्नाव जिले की शादी में कुछ ऐसा हुआ कि बारात हो गई वापस गुस्साई दुल्हन ने इनकार किया शादी से ए को बनाया गया बंदी

मामला उन्नाव जिला स्थिर सफीपुर कोतवाली इलाके एक गांव का है अगर इस गांव की बात करें तो इस गांव में शादी का माहौल था ही देर रात कुछ ऐसा हुआ कि बारात ही वापस चली गई

ऐसा क्या हुआ की बारात चली गई वापस

शादी में घूमने वाली स्टेज के कारण दूल्हा चक्कर खाकर गिर गया दूल्हे को गिरता देख वहां खड़ी दुल्हन के भाई ने दूल्हे के मुंह पर पानी का छींटा मारने लगे और दुल्हन के भाई ने दूल्हे के सिर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया इतना ही में दूल्हे का हेयरविग निकल कर जमीन पर गिर गया हेयरविग को नीचे गिरते ही दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कहते हुए दूल्हे पक्ष को बंधक बना लिया

Uttar Pradesh

खुशी-खुशी हुआ जय माल

  • लड़की के घर पर बारात आई और सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था जैसे ही जय माल का प्रोग्राम होना स्टार्ट हुआ सब माहौल बिगड़ गया क्योंकि गोल गोल घूमने वाला स्टेज मंगवाया गया था शादी में दूल्हा और दुल्हन ने स्टेज पर फूल का हार एक दूसरे को पहनाया जयमाल पहनाने के बाद सीढियो से दूल्हा और दुल्हन नीचे उतर रहे थे की गोल गोल घूमने वाली स्टेज की वजह से दूल्हे को चक्कर आ गया और दूल्हा बेहोश होकर के वहीं पर गिर गया जैसे ही दूल्हा गिरा अफरा तफरी मच गई जैसे तैसे लोगों ने दूल्हे को जमीन पर उतारा

लोगों का कहना कि दूल्हे को आया मिर्गी

जैसे ही दूल्हा जमीन पर गिरा किसी ने कहा कि दूल्हे को आई गई मिर्गी, कोई बोल रहा था कि गोल गोल घूमने वाली स्टेज की वजह से दूल्हे को आया चक्कर अनेक बातें बनाने लगे फिर हाल दूल्हे के बेहोश होने के बाद दुल्हन के भाई ने जब मुंह पर पानी का छींटा मारा तो दूल्हे को आ गया होश लेकिन दूल्हे का नकली बाल सामने आने से दुल्हन के घर वाले ने किया हंगामा और दूल्हे पक्ष को बना लिया बंदी

Uttar Pradesh

दुल्हन का गुस्सा

जब दोनों ने देखा कि उसका होने वाला पति होने वाला पति गंजा है तो दुल्हन के उड़ गए होश आई दुल्हन, दूल्हे के घरवालों पर लगी चिल्लाने दुल्हन ने कहा कि तुम लोगों ने मुझे धोखा दिया है और दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से आने की शादी करने से मना कर दिया दुल्हन ने कहा कि मुझे गंजे पति से नहीं करना है शादी और दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे पक्ष को बंधक बना लिया धोखा देने का आरोप लगाते हुए

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

अब Monkeypox का बढ़ा खतरा, मुंबई एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर, जानिए क्या है मंकीपॉक्स वायरस

Uttar Pradesh

5 लाख 60 हजार चुकाना पड़ा लड़के पक्ष को

कुछ देर बाद बात समझौते पर आ गई शादी समारोह मे जितने पैसे खर्च हुए थे लड़के वाले उसे देने को तैयार हो गए 5 लाख 60 रुपया वसूल करने के बाद बरात को वापस जाने दिया बिना दुल्हन के और फिर लड़की वालों ने पैसा वसूली के बाद कोई केस नहीं दर्ज किया दूल्हे पक्ष पर

दूल्हे पक्ष ने भी बिना कोई सवाल किए बरात वापस ले कर के चले गए क्योंकि दुल्हन पर ने उन पर केस नहीं करवाया इसलिए बिना कोई शिकायत के दूल्हे पक्ष समझौता किया और बरात चुपचाप लेकर वापस चले गए बिना दुल्हन के

Recent Posts