Usain Bolt: जमैका के स्टार एथलीट और दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को बड़ी वित्तीय हानि हुई है । रिपोर्ट्स के मुताबिक उसेन बोल्ट के खाते से 1.27 करोड़ डॉलर यानी करीब 103 करोड़ रुपए की चोरी हो गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमैकन एथलीट को इस घोटाले की खबर तब लगी जब उन्होंने बुधवार 11 जनवरी को अपना अकाउंट चेक किया । दुनिया के सबसे तेज धावक के रूप में विश्वरिकार्ड धारी उसेन बोल्ट ने अपने साथ हुई इस बड़ी वित्तीय हानि को लेकर शिकायत दर्ज कराई है और उनके वकील इस मामले को देख रहे हैं और तमाम कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
दिग्गज एथलीट के साथ हुई हेराफेरी को लेकर फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट(FID) और वित्त सेवा आयोग मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं ।
इस पोस्ट में
“स्प्रिंट रनर” के तौर पर इतिहास में दर्ज उसेन बोल्ट के खाते से बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक उनके खाते में रिटायरमेंट और सैलरी सहित जो तमाम धनराशि जमा थी उसका एक बड़ा हिस्सा चोरी हो गया है । इस फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर बोल्ट को बाद में जानकारी हुई । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसेन बोल्ट के किंग्सटन स्थित एसएसएल खाते में करीब 12 मिलियन डॉलर की रकम जमा थी । वहीं चोरी के बाद अब उनके इस खाते में 12 हजार डॉलर ही बचे हैं । इस बात की जानकारी बोल्ट के मैनेजर नूंगेट वाकर ने जमैकन अखबार ग्लीनर को दी है ।
जमैका के एक अखबार ग्लीनर के मुताबिक उसेन बोल्ट ने यह पैसा किंग्सटन स्थित एक निवेश फर्म स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड(एसएसएल ) में जमा कर रखा था । इस निवेश कंपनी के साथ बोल्ट करीब 10 साल से जुड़े हुए हैं । उसेन बोल्ट के वकील लिंटन गार्डन ने मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने मुवक्किल के साथ हुई इस बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर गंभीर हैं और सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं ।
बता दें कि इस मामले में उसेन बोल्ट ने भी ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया है । उन्होंने 18 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखा कि – “एक समय बोलने का होता है तो एक समय चुप रहने का जबकि एक समय युद्ध करने का होता है । “
bageshwar dham इस जादूगर के आगे कुछ भी नहीं, Bharat Ek Nayi Soch के ऑफिस में सबकी पोल खोल दिया इसने
इस खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे उमरान मलिक! कैसी रहेगी भारत की संभावित प्लेइंग XI
रिपोर्ट्स के मुताबिक जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट के मैनेजर ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए निवेश फर्म एसएसएल को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है । वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह समय 8 दिनों का है । मैनेजर नंगेट वॉकर ने निवेश फर्म को खाते से गायब हुई रकम वापिस करने को कहा है इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि फर्म तय समय तक संतोषजनक उत्तर नहीं देती है तो वह मामले को अदालत में ले जायेंगे । वहीं इस वित्तीय घपले को लेकर निवेश फर्म के हो एक कर्मचारी पर शक जताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उसका नाम उजागर नहीं किया गया है ।
जमैका के उसेन बोल्ट अब तक के दुनिया के सबसे तेज एथलीट में से एक हैं । उन्होंने 100,200 एवम 4*100 मीटर रेस के विश्व रिकार्ड कायम किए हैं । बता दें बोल्ट ने बर्लिन में 2009 के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का विश्व रिकार्ड कायम किया था । उन्होंने इस स्पर्धा में अबतक सर्वाधिक 8 ओलंपिक मेडल जीते हैं । गौरतलब है कि 36 साल के उसेन बोल्ट ने 2017 में सन्यास ले लिया था ।