Categories: News

UPSC Result 2021: लड़कियों का जलवा जारी, UP की श्रुति शर्मा ने किया टॉप..

Published by
UPSC Result 2021

UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए हैं । उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली और दिल्ली में पढ़ाई कर रहीं श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है । श्रुति के अलावा UPSC CSE-2021 परीक्षा में टॉप- 3 में तीनों लड़कियां हैं । वहीं टॉप- 10 में 4 लड़कियों ने बाजी मारी है । बता दें कि पिछले वर्ष UPSC-2020 परीक्षा में टॉप-10 में 5 लड़कियां थीं।

इस वर्ष कुल 685 अभ्यर्थियों का चयन सिविल सेवा में हुआ है । इनमें से 180 आईएएस पद के लिए, 37 आईएफएस( भारतीय विदेश सेवा) और 200 कैंडिडेट्स का चयन आईपीएस( भारतीय पुलिस सेवा) के लिए किया गया है। वहीं 80 कैंडिडेट्स प्रोविजनल हैं ।

श्रुति ने JNU से की पढ़ाई, जामिया में रहकर की तैयारी

UPSC Result 2021

मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली 26 वर्षीय श्रुति शर्मा ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की । बात दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कालेज से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद श्रुति ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए JNU में दाखिला ले लिया था जबकि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स(DSE) में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने के लिए JNU छोड़ दिया था ।

बता दें कि श्रुति पिछले 4 वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटी हुईं थीं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में रहकर की । गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) द्वारा वित्तपोषित है ।

यह अकादमी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र- छात्राओं को मुफ्त आवास और कोचिंग प्रदान करती है । बता दें कि श्रुति के अलावा इस आवासीय कोचिंग संस्थान से 23 और अभ्यर्थियों का चयन UPSC में हुआ है ।

UPSC Result 2021 के Topper ने सफलता का श्रेय RCA को- श्रुति शर्मा

UPSC Result 2021

UPSC CSE 2021 परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा ने कहा कि सेलेक्शन का उन्हें यकीन था लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह प्रथम स्थान हासिल करेंगी । श्रुति ने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई और वह बेहद खुश हैं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय RCA को दिया है । श्रुति ने कहा कि उनका सपना था कि वह आईएएस ( भारतीय प्रशासनिक सेवा) में जाएं । वह आगे कहती हैं कि उनके पिता भी शिक्षक हैं और वह भी देश के एजुकेशन क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं ।

UPSC Result 2021

टॉप 10 में 4 लड़कियों ने बाजी मारी

UPSC Result 2021

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा है। बता दें कि टॉपर श्रुति शर्मा के अलावा सेकेंड रैंक अंकिता अग्रवाल जबकि तीसरी रैंक हिमाचल प्रदेश की गामिनी सिंगला ने हासिल किया है । आज घोषित हुए UPSC CSE-2021 के परीक्षा परिणामों में टॉप 10 में से 4 स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा ।

ये रही टॉप-10 लिस्ट

  1. श्रुति शर्मा

2 -अंकिता अग्रवाल

3-गामिनी सिंगला

4-ऐश्वर्य वर्मा

5-उत्कर्ष द्विवेदी

6-यक्ष चौधरी

7-सम्यक S जैन

8-इशिता राठी

9-प्रीतम कुमार

10-हरकीरत सिंह रंधावा

ऐसे हुई चयन प्रक्रिया

UPSC Result 2021

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष आईएएस, आईएफएस और आईपीएस पदों के लिए भर्ती परीक्षा 3 चरणों में ( pre, मेंस और इंटरव्यू) आयोजित करता है । साल 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई थी जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को आया। मुख्य परीक्षा( मेंस) 7 -16 जनवरी 2022 को आयोजित की गई जिसका परिणाम 17 मार्च 2022 को आया। वहीं इंटरव्यू के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को 5 अप्रैल से 26 मई तक बुलाया गया । 30 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

यह है दुनिया की 5 सबसे महंगी और लग्जरी मोटरसाइकिल, इनकी कीमत इतनी की खरीद लेंगे कई सारी कारें..

पिछले वर्ष टॉप-10 में थीं 5 लड़कियां

UPSC Result 2021

जहां इस वर्ष टॉप 10 में 4 लड़कियों ने बाजी मारी वहीं पिछले वर्ष UPSC 2020 की परीक्षा में टॉप 10 में 5 लड़कियों ने फतेह हासिल की थी । बता दें कि UPSC 2020 में दूसरी रैंक जाग्रति अवस्थी,तीसरी रैंक अंकिता जैन,पांचवी रैंक में ममता यादव, छठवीं रैंक में मीरा के और 9 वीं रैंक अपाला मिश्रा ने हासिल की थी।

Share
Published by

Recent Posts