Categories: News

UPSC Result 2021: Purvanchal के होनहारों ने लहराया परचम, जानिए इनके बारे में..

Published by
UPSC Result 2021

UPSC Result 2021: सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया। जनपदों के चार होनहार ने इसमें सफलता का अपना परचम लहराया है। हालांकि जिले के सहजनवा की अर्पित कुमार गुप्ता ने जहां परीक्षा में 54वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं पर केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स में रसायन विज्ञान के शिक्षक सुभाष चंद्र शुक्ला के पुत्र दिव्यांशु शुक्ला ने 153वीं रैंक के साथ सफल रहे।

जबकि सदर तहसील के युवा लेखपाल केदारनाथ शुक्ला भी दूसरे प्रयास में 465वीं रैक के साथ ही कामयाबी हासिल की। अभ्यर्थियों का यह कहना है कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर कड़ी मेनहत तथा गुरुजनों एवं माता-पिता के सहयोग की वजह से उनको यह मुकाम हासिल हुआ है।

UPSC Result 2021

465वीं रैंक गोरखपुर के लेखपाल केदारनाथ को मिला


बता दें कि गोरखपुर सदर तहसील में तैनात Lekhpal & UPSC की परीक्षा में 465वीं रैंक हासिल करने वाले केदारनाथ शुक्ला का यह कहना है कि मेरे लिए रैंक मायने नहीं रखता है। यहां सिर्फ चुना जाना ही टॉप करने के बराबर होता है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी का रास्ता इतना कठिन होता है कि हर कोई इस रास्ते पर नहीं चल सकता। हमने ये सफलता परिश्रम लगन एकाग्रता तथा दृढ़ता के बल पर हासिल की हैं।

हालांकि जिले के हरपुर बुदहट के सुगौना गांव निवासी केदारनाथ शुक्ला ने प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय पीपीगंज में की। इसके बाद से युवाओं से b.a. करने के बाद वर्ष 2016 में लेखपाल की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा सदर तहसील गोरखपुर में तैनाती मिली। किसान पिता केदारनाथ शुक्ला के यह सबसे छोटे पुत्र हैं।

अर्पित को दूसरे प्रयास में मिली सफलता



UPSC परीक्षा में 54वीं रैंक हासिल करने वाले नगर पंचायत सहजनवा निवासी अर्पित कुमार गुप्ता शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे हैं। सहजनवा के Novels Academy से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद से अर्पित ने GN public School Gorakhpur से High School & Intermediate प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। साल 2020 में आईआईटी रुड़की से b.tech करने के बाद से वो संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुट गए। वर्ष 2021 के पहले प्रयास में ही निराशा हाथ लगी लेकिन दूसरे प्रयास में सफल होने में कामयाब रहे। पिता नरेश पाल गुप्ता रेलवे के अवकाश प्राप्त सीनियर इंस्पेक्टर है।

अर्पित ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा से घबराने के बजाय पहले कोर्स को समझना जरूरी है। हालांकि हमें कोचिंग सेंटरों के माया जाल से खुद को बाहर निकालकर self-study पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

UPSC Result 2021



UPSC Result 2021 दिव्यांश शुक्ला ने कहा- मेहनत का कोई विकल्प नहीं



Gorakhpur city के सैनिक बिहार नंदा नगर निवासी तथा सिविल सेवा परीक्षा में दूसरे प्रयास में 153वीं रंग के साथ सफलता हासिल करने वाले दिव्यांश शुक्ला यह कहते हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। जब तक अपने लक्ष्य को ना हासिल कर ले तब तक हिम्मत ना छोड़े।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Sidhu Moose Wala मर्डर केस का मास्टरमाइंड हुलिया बदलने में है बहुत ही शातिर, A+ कैटेगरी के गैंगस्टर की सूची में है उसका नाम..

UPSC Result 2021 में 188वीं मिली रैंक अरविंद कुमार पांडे




आपको बता दें कि गौर के महादेवा गांव निवासी अरविंद कुमार पांडे भी UPSC Result 2021 की परीक्षा में सफल हुए हैं। 188वीं रैंक उनको मिली है। अरविंद ने यह कहा है कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। लगातार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी। ऐसा अक्सर होता है कि तमाम लोग दो-तीन बार असफल होने पर अपनी तैयारी छोड़ देते हैं तथा किसी दूसरे विकल्प की तलाश में जुट जाते हैं।

456वीं रैंक पाकरडाड़ के अभिषेक को मिली



बस्ती के पाकरडाड़ निवासी अभिषेक कुमार यादव ने UPSC Result 2021 सिविल परीक्षा में 456वीं रैंक हासिल की है। इनके चयन से घर परिवार के साथ ही गांव में भी खुशी की लहर है। धधौरा, बानपुर से हाईस्कूल पास करने के बाद उन्होंने लखनऊ से polytechnic & BTech किया। साल 2016 में वह यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित हुए तथा 142वीं रैंक हासिल की‌।







Recent Posts