Nupur Sharma: ये हिन्दुतान है, हिन्दुतान की सरजमी है…अगर कुछ दूसरे के लिए बोल दिया तो हंगामा बरपना तय है.. ऐसा ही कुछ हुआ नूपुर शर्मा के साथ. उन्होने भी ऐसा ही किया. बोलते बोलते कुछ और ही बोल गई और मच गया पूरे देश में हंगामा. इतना ही इस्लामिक कटरपंथियों का समर्थन करने वाले देश भी उतर गए हिन्दूस्तान के विरोध में. किसी व्यक्ति की राय को पूरे देश की राय मान ली गई,
इस पोस्ट में
हालांकि आनन-फानन में Nupur Sharma को पार्टी से हटा दिया गया और उनके बयान से पार्टी ने किनारा भी कर लिया लेकिन अब लड़ाई सच और झूठ पर आ गई है. अब दिखाने की होड़ मच गया है आखिर कौन है सच्चा सनातनी और कौन है हिन्दूतान का हिमायती.
Nupur Sharma के खिलाफ लोगों का इतना आक्रोश था की सहारनपुर,देवबंद,प्रयागराज से लेकर बंगाल तक हंगामा बरपा. सड़कों पर पत्थरबाजी हो रही है पुलिस टीम पर भी हमला हो रहा था लेकिन विरोध का ये तरीका कितना जायजा है.
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होने बीजेपी से निलंबित हो चुकी नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है. नूपुर के समर्थन में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.
दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि , ”अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व…” और इस ट्वीट के बाद साध्वी प्रज्ञा ने नूपुर शर्मा के समर्थन में खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? वहीं साध्वी प्रज्ञा ने कमलेश तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि जो कहा उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.
बता दें, बीजेपी सांसद इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि तुम हमारी असलियत बता दो, हमें स्वीकार है. लेकिन हम तुम्हारी असलियत बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब साफ है कि कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है. हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां भी देते हैं. उन्होंने कहा कि यह आज से नहीं, बल्कि इनका पूरा इतिहास है,
जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा
Radhamani Amma बुलडोजर और जेसीबी जैसी 11 गाड़ियां चलाती हैं, जानिए इनके बारे में…
इसके साथ ही उन्होने कहा कि ये भारत है. और ये हिंदुओं का है. यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन को जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम इसे निभाएंगे. जो विधर्मी हैं, यह लोग अपनी मानसिकता को हर जगह पर स्टैंड करना चाहते हैं.मगर सनातनी अपने धर्म को स्थापित करता है, जो कि मानवीय हित के लिए है.
देश में अब चर्चा धर्म पर शुरु हो गया है. धर्म है हिन्दूस्तान की पहचान है, अगर हम हिंदू हैं तो गर्व है लेकिन दूसरे धर्म को तहजीब करना हमारा सम्मान है लेकिन अब लड़ाई धर्म पर छिड़ी है तो हंगामा भी बरपना तय है.