Categories: News

UPPSC PCS 2024 Notification: यूपीपीएससी पीसीएस उम्मीदवार दे ध्यान, पूरी करे ये प्रक्रिया नहीं तो होगी दिक्कत

Published by

UPPSC PCS 2024 Notification Out: यूपीपीएससी पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जो कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन के लिए इंतजार कर थे सबसे पहले उन्हें इस काम को पूरा कर लेना चाहिए, अन्यथा वो लोग फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

फॉर्म भरने में इन बातों का रखें ख्याल – UPPSC PCS 2024 Notification

UPPSC PCS 2024 Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC 2024) अब जल्द ही यूपीपीएससी पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही सरकारी डिग्री कॉलेज के लिए लेक्चरर के पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। अगर आप भी यूपीपीएससी पीसीएस 2024 के नोटिफिकेशन के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो आपको ऑफिशल वेबसाइट के जरिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना पडेगा। यदि आप इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको फॉर्म भरने में समस्या होगी।

नहीं होगी सर्वर डाउन की समस्या

UPPSC PCS 2024 Notification

यूपीपीएससी के अवर सचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार इन भर्ती परीक्षाओं (UPPSC PCS 2024 Notification OUT)
के लिए अप्लाई करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना महत्वपूर्ण है। OTR नंबर हासिल करने से सर्वर डाउन होने जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है। याद रहे की बिना OTR के इन पदों के लिए अप्लाई करना संभव नहीं है।

13 महीनो से घर नही गए मजदूर को Manish Kashyap फ्लाईट से लेकर पहुंचे पटना एयरपोर्ट

हिट एंड रन नया कानून, बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, ट्रांसपोर्ट सिस्टम हुआ ठप, पेट्रोल की सप्लाई पर भी असर

आवेदन की फीस और अंतिम तिथि

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
आवेदन (UPPSC PCS 2024 Last Date) करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी है और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2024 है। याद रहे कि उम्मीदवार 9 फरवरी, 2024 तक अपने आवदेन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। Unreserved/OBC/EWS श्रेणियों के लिए 125 रुपये और एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 65 रुपये आवेदन शुल्क है। विकलांग व्यक्तियों (PWD) को 25 रुपये शुल्क देना होगा।

इंटरव्यू में शामिल 451 उम्मीदवार

UPPSC PCS 2024 Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के मेंस का रिजल्ट पिछले साल ही जारी किया था। यह परीक्षाएं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 3658 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती प्रक्रिया (UPPSC PCS 2024) के जरिए कुल 20 टाइप के पदों पर बहाली की जाती है। इन 254 पदों में से महज 150 पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड होता है। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए कुल 451 उम्मीदवार मेंस की परीक्षा में पास हुए हैं जो अब इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे।

Recent Posts