Categories: News

UPI Circle: पूरा परिवार अब एक ही UPI खाते से कर सकता है पेमेंट: RBI ने शुरू की नई सुविधा

Published by

UPI Circle: अब आप एक ही UPI आईडी को एक से ज्यादा मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार ने यूपीआई ऐप में एक नया फीचर ‘यूपीआई सर्किल डेलीगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है। इस सुविधा को एक्टिव करके, आप अपने UPI एप्लिकेशन में एक या अधिक व्यक्तियों को जोड़ पाएंगे। सभी जुड़े हुए लोग आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा 15 हजार रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है।

11 अप्रैल 2016 को तत्कालीन आरबीआई गवर्नर डॉ. रघुराम राजन द्वारा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)। लॉन्च किया गया। भारत में कोई भी पेमेंट ऐप पैसों के लेन-देन के लिए इस इंटरफेस का इस्तेमाल करता है।

UPI Circle क्या है?

यूपीआई सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है, जहां पेमेंट करने वाला यूजर् किसी भी व्यक्ति को आवश्यक सीमा के साथ यूपीआई एकाउंट से लेनदेन करने की अनुमति दे सकता है।

फूल और पार्शियल डेलिगेशन

फुल डेलिगेशन के मुताबिक प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक निर्धारित लिमिट ट्रांजैक्शन करने के लिए परमिशन दे सकता है। यूपीआई सर्कल में इसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है। हालाँकि, यह अधिकतम रुपये तक सीमित है। पर एक बात का ख्याल रखेगी ज्यादा से ज्यादा 5000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

वहीं पार्शियल डेलिगेशन की बात करें तो प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस एक्टिव करने की परमिशन देता है।

हालाँकि, भुगतान तभी होगा जब प्राथमिक उपयोगकर्ता UPI पिन दर्ज करेगा। इसमें पूरे लेनदेन के लिए मैक्सिमम लिमिट यानी ट्रांजैक्शन 15,000 रुपए है।

UPI Circle का इस्तेमाल

प्राइमरी यूजर्स जिसके पास बैंक और UPI एकाउंट है, UPI सर्कल बना सकता है। इससे जुड़ने वाले लोग यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

UPI Circle का फायदा

UPI Circle

1 करोड़ रूपए दे रहे ये शख्स रोजगार करने के लिए

आप भी पा सकते हैं 5 हजार प्रति माह की पेंशन, जानें क्या है प्लान?

इस सुविधा के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर रहने वाले लोग एक ही खाते से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इमरजेंसी स्थिति या अकाउंट न होने की स्थिति में आप इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

ऑथराइजेशन कंट्रोल

UPIUPI Circle

किसी भी प्राइमरी यूजर्स के पास अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स का टोटल कंट्रोल रहेगा। यानी कि सेकेंडरी यूजर्स प्राइमरी युजर्स की परमिशन के बिना पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

सभी UPI ऐप्स पर उपलब्ध

UPI Circle

सरकार ने इसे सभी UPI ऐप्स के लिए एक्टिव है। यदि यह आपके ऐप में उपलब्ध नहीं है, तो इसे जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।

Recent Posts