Update Mobile Number In Aadhar: आज के समय में आधार कार्ड भारत में नागरिकता की मुख्य पहचान बन चुका है, अर्थात यदि आपके पास आधार कार्ड है। तभी आप सरकारी या अन्य प्राइवेट सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। क्योंकि यह आप की वैधता का प्रमाण माना जाता है। और टेक्नोलॉजी के दौर में इसकी प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। भारत में हर व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है। अब हम आपको बताएंगे कि यदि आपके पास आधार कार्ड है,
लेकिन उसमें लगा हुआ नंबर बंद हो चुका है। और आप नया नंबर लगाना चाहते हैं। तो क्या करें..? और चलिए इसके बारे में हम विस्तार में चर्चा करते हैं। कि किस तरह यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं।
इस पोस्ट में
आपको बता दें, सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https:ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें उसके बाद अपने मोबाइल नंबर जो चालू हो और कैप्चा की मदद से लॉगिन करने का काम करें डिटेल्स भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें, फिर ओटीपी को दाएं दिए गए बॉक्स में डालें और सबमिट ओटीपी पर क्लिक कर आगे बढ़े।
बता दे, जो मोबाइल नंबर आपने डाला है। उसी नंबर पर ओटीपी आएगी। इसलिए मोबाइल का चालू होना बहुत जरूरी है। ओटीपी आने पर उसे डाल कर आप अगले पेज में पहुंच जाएं। जहां आपको आधार सर्विसेज न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा
यहां अपडेट आधार पर क्लिक कर दें।
बता दें, इसके बाद आप what do you want to update सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुन लें इसके बाद आपसे अगले पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा के संबंध में पूछा जाएगा। सभी डीटेल्स को भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक
मुसलमान शख्स ने अपने हिन्दू दोस्त की बचाई जान , दे दी अपनी किडनी भी
बता दे, इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप एक बार भरे हुए सभी डिटेल्स को दोबारा चेक कर लें तत्पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
आपको बता दें, उपरोक्त प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के बाद अपॉइंटमेंट आईडी के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखाई देगी बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर दें। और आधार इनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम करें।