इस पोस्ट में
UP Tablet Yojana: कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में 78 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एवं पठन पाठन कार्यों में अग्रेतर भूमिका निभाने वाले पूर्वांचल का यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए ज्ञान का केंद्र बिंदु स्थापित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों के लिए विनम्रता पहली संपदा है।
आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व रुद्राक्ष माला एव् होअंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन उद्बोधन में प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी में डिजिटल शब्द को रेखांकित करते हुए बताया कि छात्र टेबलेट के माध्यम से महाविद्यालय में स्थित अभिनव ई पाठशाला एव् ई लाइब्रेरी से जुड़कर अपने विषयों एवं शोध का ज्ञानार्जन कर छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
विशिष्ट अतिथि एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया ने कहा कि पुस्तक ज्ञान के साथ डिजिटल ज्ञान होना छात्रों के लिए परम आवश्यक है उन्होंने यह भी कहा कि भौतिकता वादी युग में डिजिटल प्लेटफार्म पर नकारात्मक ज्ञान बहुत है लेकिन इसका सकारात्मक उपयोग कर प्रत्येक छात्र अपने देश का नाम रोशन करें।
टेबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे ।अनुपस्थिति रहने पर कुछ छात्रों को टेबलेट पाने से वंचित रह जाना पड़ा ।उक्त महाविद्यालय में शुक्रवार को टेबलेट वितरण होना था।इसके लिए आचार्य अंतिम सेमेस्टर ,शास्त्री अंतिम वर्ष के कुल 78 छात्रों की सूची तैयार की गई थी।
19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विधानसभा से अपने संबोधन के दौरान UP Tablet Yojana का शुभारंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। लगभग 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभवंती किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना का संचालन करने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।वही महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में टैबलेट एवं स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सरकार की छात्र – छात्राओं को मुक्त टैबलेट वितरित करने की योजना उन्हें शैक्षणिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास मे भी सहायक सिद्ध होगी।
फ्री टेबलेट योजना (UP Free Tablet Yojana) का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करना है और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। लाभार्थी टेबलेट का उपयोग करके टेक्नोलॉजी के प्रति अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपना स्किल डेवलप भी कर सकेंगे। फ्री टेबलेट केवल उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी नौजवानों को दिया जायेगा।
160 साल पुराने इस हारमोनियम से दादा जो धुन निकालते हैं और उस पे जो दादी सुर छेड़ती हैं…
जिला प्रशासन को करीब 200 स्कूलों से पात्र स्टूडेंट्स की सूची प्राप्त हो चुकी है. मोबाइल और टैबलेट वितरण के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने बताया कि स्कूलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पात्रता जांचने के बाद स्टूडेंट्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. अगले सप्ताह इन स्टूडे्ंट्स को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.