Categories: News

UP Police Constable Cut Off : पिछली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ कितनी थी? कैसा होगा एग्जाम पैटर्न ? नॉर्मलाइजेशन ?

UP Police Constable Cut Off

UP Police Constable Cut Off: यूपी पुलिस की वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल की भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। साथ ही ओबीसी की कटऑफ 172.32 और एससी की 145.39 और एसटी की 114.19 तक गई थी।

UP Police Constable Bharti 2024 : यूपी पुलिस में कांस्टेबल के करीब 60 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया uppbpb.gov.in पर शुरू हो चुकी है। लाखों कैंडिडेट अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सब्मिट भी कर चुके हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 की दी गई है। साथ ही फीस भरने और आवेदन में करेक्शन करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2024 दी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार भर्ती के लिए 30 से 32 लाख तक आवेदन आ सकते हैं। यूपी सरकार लगभग साफ कर चुकी है कि इस 60 हज़ार पदों की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी माह में होगी।

सोशल मीडिया पर भी ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जिसमें भर्ती परीक्षा के 18 फरवरी को होने की संभावना भी जताई जा रही है। जाहिर है अब कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के लिए अब सिर्फ डेढ़ माह का ही समय रह गया है। अब सभी अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। तैयारी के साथ-साथ यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों को पिछली भर्ती परीक्षाओं के कटऑप पर भी एक नजर डाल लेनी चाहिए।

क्या था UP Police Constable Cut Off पिछली भर्तियों में ? –

यूपी पुलिस की वर्ष 2019 में निकली 49,568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 तक गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32 और एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 तक गई थी। पहले भी इसकी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी की कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए करीब 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी करीब 1,23,921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी के लिए बुलाया था।

अगर 2018 की यूपी पुलिस कांस्टेबल 41 हजार भर्ती की बात की जाए तो पुरुषों में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 225.03, साथ ही ओबीसी की 216.74, और एससी की 187.99 और एसटी की 153.31 रही थी। इसकी भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी।

किसान के लड़के की नौकरी लगी ISRO में, धान बेचकर बच्चे को पढ़ाए, माँ-बाप बोले

पुतिन का विदेशियों को खास ऑफर! यूक्रेन के खिलाफ लड़ो और नागरिकता पाओ, ले जाओ 100 गुना सैलरी

UP Police Constable Cut Off

इस बार का एग्जाम पैटर्न कैसा होगा ?

यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा इस बार भी 300 अंकों की ही होगी। इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। कुल मिलाकर 150 प्रश्न होंगे।
हमेशा की तरह ही इस बार भी गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर आपके 0.5 अंक काटे जायेंगे। इसकी फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही निकाली जाएगी। इस बार भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट भी तैयार नहीं होगी।

आरक्षण और नॉर्मलाइजेशन

UP Police Constable Cut Off UP Police Constable Cut Off

UP Police Constable Cut Off, लिखित परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं के लिए 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।

इसमें आरक्षण केवल यूपी के मूल निवासी को मिलेगा। अगर परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में या फिर एक से अधिक तारीखों पर आयोजित होती है तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड भी किए जाएंगे। रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से निकाला जाएगा।

DISCLAIMER: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है, आवश्यकता पड़ने पर भर्ती बोर्ड द्वारा बदलाव संभावित हैं और अधिक जानकारी के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर चेक करते रहे और रहें अपडेटेड।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts