Categories: News

UP Government: बड़े फैसले पर काम करने जा रही है यूपी जेल, 546 कैदियों की होगी रिहाई जिनकी उम्र होगी 60 के कम है

Published by
UP Government

UP Government: यूपी के जेल में आजीवन कारावास भुगत रहे बहुत जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा 546 कैदियों को एक खास बात यह भी है कि जिन कैदियों को रिहा किया जा रहा है उनकी उम्र 60 से कम है

UP Government की जेल में क्या होगा बदलाव

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि यूपी के जेल में क्या होने वाला है बदलाव पहले यह तय किया गया था कि 60 साल के ऊपर हो जाने के बाद ही इंसान को वक्त से पहले रिहा किया जा सकता है लेकिन यूपी के जेल में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं कि 60 के पहले भी इंसान को वक्त से पहले रिहाई दी जा सकती है हालांकि सभी कैदियों के लिए यह सुविधा नहीं है कुछ कैदियों के लिए सरकार ने यह नया तरीका अपनाया है तो आइए जानते हैं वह कौन है कैदी जिनकी 60 साल से कम उम्र है फिर भी उनको रिहाई मिलने जा रही है

UP Government

UP Government में 546 मिलेगी सजा से मुक्ति

यूपी की जेलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 546 कैदियों की हो जाएगी रिहाई खास बात यह है कि इन सभी कैदियों की उम्र अभी 60 वर्ष से कम भी और इन्हें समय से पहले रिहाई मिल जा रही है प्रदेश सरकार की नीति में बदलाव का लाभ मिलने मिलने वाला है इन कैदियों को
आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की समय पूर्व रिहाई के लिए पहले 60 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित हुई थी अब राज्य सरकार ने नीतियों में संशोधन करने की बात सामने आई

उम्मीद है कि सुधर जाएंगे कैदी

बहुत ही सोचा विचार किया गया कि यदि किसी व्यक्ति को 25 वर्ष की आयु में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है तो 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले वह 35 वर्ष तक जेल में रहना होगा कैदियों को सुधार का मौका देने के उद्देश्य से आयु सीमा को कम दिया गया है। इससे उनमें उम्मीद की किरण दौड़ी है।

जेल में अच्छा आचरण करने पर वे रिहाई के लायक बन जाएंगे आजीवन कारावास की सजा के तहत जेलों में 16 से 20 साल की कैद पूरी होने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की रिहाई हो शक्ति है हालांकि समय पूर्व रिहाई किसी कैदी का अधिकार नहीं है फिर भी इस तरह का विचार किया गया कि 546 कैदियों को बहुत जल्दी काट रहे सजा से मुक्ति दिया जाएगा

UP Government

कुछ कैदियों की ही होगी रिहाई

शर्तों के अधीन पात्रता पाए जाने पर ही सरकार उनकी ही रिहाई कर सकेगी जो सरकार के उम्मीद पर खरे उतरेंगे ऐसा नहीं है कि सारे कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा कुछ चिन्हित कह दी है जिनकी रिहाई की जाएगी

नीतियों में बदलाव के बाद प्रदेश की सभी 74 जेलों में ऐसे कैदियों को चिह्नित किया यह जाने पर उनकी संख्या 546 पाई पाया गया है कुछ ऐसे भी 37 कैदी चिह्नित किए गए, जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर तक है आगामी 27 जून को अपर मुख्य सचिव जेल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन सभी 583 कैदियों रिहाई के संबंध में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा,

पहले तो विचार यह बना था कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर ही रिहा कर दिया जाए लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते फैसला नहीं इन कैदियों को रिहा नहीं किया जा सकता था लेकिन अब इन कैदियों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

Maruti Suzuki Alto सामने आयी नयी मॉडल आल्टो,जारी किया फोटो बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से उतना लग्जरी आइए जानते हैं

UP Government

546 कैदियों के लिए खुशखबरी

546 कैदियों की होने जा रही है रिहाई यूपी जेल में कुछ लिए बड़े फैसले फैसलों के मुताबिक 586 कैदियों की होने जा रही है बहुत जल्द रिहाई

वैसे तो 546 कैदियों की रिहाई होने जा रही है जिनकी उम्र 60 के कम है लेकिन कुछ ऐसे कैदी भी हैं जिनकी उम्र 60 के ऊपर है उन कैदियों को भी रिहाई होने जा रही है जिनकी उम्र 60 से कम है उनके लिए यह बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है कि कि उनकी रिहाई वक्त से पहले हो जा रही है बहुत जल्दी 586 कैदियों की रिहाई कर दी जाएगी उन कैदियों को चिन्हित भी कर लिया गया है जिनकी रिहाई बहुत जल्द होने वाली है

Recent Posts