Categories: News

UP Government का बड़ा फैसला, अयोध्या-मथुरा में शराब पर लगा प्रतिबंध, ठेकों पर लगाये जा रहे हैं ताले

Published by
UP Government

UP Government ने अयोध्या में शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है । धार्मिक नगरी और उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक अयोध्या में अब शराब न तो बेची जा सकेगी और न ही खरीदी जा सकेगी। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार ने यह बड़ा निर्णय लेकर राज्य में स्पष्ट सन्देश दे दिया है । बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य में सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के आसपास शराब पर पाबंदी लगाए जाने की योजना है ।

इसी योजना को अमलीजामा पहनाते हुए सबसे पहले अयोध्या में शराब पर पाबंदी लगा दी गयी है । इतना ही नहीं राज्य की योगी सरकार ने अयोध्या में मन्दिर क्षेत्र के आसपास की शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं । बता दें कि यू पी के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों के आसपास शराब पर पाबन्दी लगाने का निर्णय योगी सरकार ने करीब 8 महीने पहले दिया था जिस पर अब अमल शुरू हुआ है ।

मथुरा के 22 वार्डों में भी शराब प्रतिबंधित

UP Government

UP Government के धार्मिक स्थलों के आसपास शराब पर पाबंदी की योजना को कार्यान्वित करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अयोध्या के साथ ही मथुरा के 22 वार्डों में भी शराब बेचने,पीने, खरीदने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दी है । अगर जगहों पर कोई शराब की दुकान पहले से खुली है तो उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मथुरा के वृंदावन में पहले से ही शराबबंदी है ।

अब वृंदावन के साथ ही 22 अन्य वार्डों में शराब पर पाबन्दी लगा दी गयी है । आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सरकार की योजना उत्तर प्रदेश के सारे धार्मिक स्थानों के आसपास शराब पीने व बेचने पर प्रतिबंध लगा देने की है । इसी के तहत अयोध्या और मथुरा में शराबबंदी लागू की गई है । बता दें कि अयोध्या के साथ ही मथुरा भी राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं ।

अयोध्या स्थित पंचकोसी परिक्रमा में पूर्णरूप से शराबबंदी

UP Government

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की पहचान एक धार्मिक नगरी के रूप में रही है । हिंदुओं के आराध्य श्री राम की जन्मस्थली होने के नाते इस राज्य का विशेष महत्व है । अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में शराबबंदी के साथ ही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जो कि लगभग 1500 स्क्वायर मीटर में होती है , उसके आसपास शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दी गयी है । आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या की पहचान पूरी दुनिया मे रामजन्म भूमि की वजह से है इसलिए ऐसी जगह पर शराब पिया या बेचा जाना उचित नहीं है।

मथुरा की 37 दुकानों पर आज से लगेगा ताला

UP Government

UP Government के आदेश के बाद अब कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में शराब की दुकानों पर आज यानी 1 जून से ताला लग जायेगा। बता दें कि मथुरा में अंग्रेजी एवं देशी शराब की 10-10 , बियर की 10 एवं भांग की 7 दुकानों को बन्द कर दिया जाएगा । यही नहीं नगर में मौजूद 3 होटल बार और 2 मॉडल शॉप को भी बन्द किया जाएगा। गौरतलब है कि मथुरा में शराबबंदी की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले वर्ष 10 सितम्बर को की गयी थी ।

उन्होंने नगर में शराब पाबन्दी पर ऐलान करते हुए कहा था श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास 10 वर्ग किलोमीटर में शराब एवं मांस की बिक्री नहीं की जाएगी। तब से लेकर अब तक मांस की दुकानें तो बन्द थीं लेकिन शराब की दुकानें अभी भी खुल रही थीं । अब 1 जून से शराब की दुकानें भी बन्द कर दी जाएंगी।

“नाज़” पर होगा देश को नाज, Naaz Joshi भारत देश की पहली ट्रांसजेंडर मिस ग्लोबल में लेंगी हिस्सा..

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

UP Government ने बाकी धार्मिक स्थलों पर भी शराबबंदी की तैयारी

UP Government

योगी मंत्रिमंडल में शामिल और उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थानों और पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर शराब बंदी करने की योजना बना रही है । आबकारी मंत्री ने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए खाका खींचा जा रहा है ।

Recent Posts